डूंगरपुर.बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने सोमवार देर रात शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने प्लास्टिक कट्टो में छुुपाकर तस्करी हो रही 50 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद की (Liquor recovered in Dungarpur) है. तस्कर शराब के ट्रक में भरकर गुजरात में तस्करी कर रहे थे. हालांकि शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, पुलिस तस्करों की तलाश में जुटी है.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया की मुखबिर के जरिए सूचना मिली की एक ट्रक से अवैध शराब की तस्करी हो रही है. इस पर पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर वाहनों को तलाशी ली है. इस दौरान मुखबिर के बताए अनुसार एक ट्रक उदयपुर की ओर से आते हुए नजर आया. जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ट्रक से उतरकर भाग गया. पुलिस ने ट्रक का तिरपाल हटाकर देखा तो प्लास्टिक कट्टो के अंदर शराब की पेटियां भरी हुई थी. पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए चौकी पर रखवाया. ट्रक में पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब भरी मिली.