डूंगरपुर. जिले की पुलिस की स्पेशल टीम ने पीठ में शराब से भरी एक जीप को जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वही जीप से 22 कार्टून बीयर बरामद की है. जिला स्पेशल पुलिस टीम के प्रभारी दिलीपदान ने बताया कि जिले में एसपी सुधीर जोशी के निर्देशन में अवैध शराब तस्करी व भंडारण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, इसी अभियान के तहत डीएसटी को पीठ कस्बे से गुजरात की तरफ शराब तस्करी की सूचना मिली थी.
डूंगरपुर: स्पेशल पुलिस टीम ने पकड़ी अवैध शराब से भरी जीप, तस्कर गिरफ्तार - liquor smuggling
डूंगरपुर की स्पेशल टीम ने पीठ में शराब से भरी एक जीप को जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जीप से 22 कार्टून बीयर बरामद की है.
इस पर स्पेशल टीम ने पीठ कस्बे से आगे नाकेबंदी कर दी. इस दौरान मुखबीर के बताए अनुसार एक एक मैक्स जीप आते हुए नजर आई, जिसे रूकवाकर पूछताछ की तो सही जवाब नहीं मिल सका. जिसके बाद पुलिस ने जीप की तलाशी ली. तो जीप में राजस्थान निर्मित बीयर के कार्टून रखे हुए थे. जिस पर पुलिस ने शराब के परिवहन संबंधी दस्तावेज मागे तो चालक दस्तावेज पेश नहीं कर पाया.
पुलिस ने शराब से भरी जीप को जब्त कर लिया है. वही आसपुर निवासी चालक यशराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जीप से 22 कार्टून बीयर बरामद की है. वही कार्रवाई के बाद डीएसटी ने जीप, शराब व आरोपी को धम्बोला थाने के सुपुर्द किया. वही धम्बोला पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.