राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कार की हेड लाइट में छुपाकर कर रहे थे शराब तस्करी, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

डूंगरपुर में पुलिस ने शराब की तस्करी करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों की कार की हेड लाइट और बोनट से शराब की बोतलें बरामद की है. जिसके बाद पुलिस ने तस्करों की कार को भी जब्त कर लिया.

राजस्थान न्यूज, dungarpur news
डूंगरपुर में गिरफ्तार हुए शराब तस्कर

By

Published : Jul 26, 2020, 2:23 PM IST

डूंगरपुर. जिले में शराब माफिया शराब तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं और पुलिस उन पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बार फिर शराब तस्करों ने तस्करी का नया पैंतरा अपनाया है और कार की हेड लाइट में शराब को छुपाकर शराब की तस्करी को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

डूंगरपुर में गिरफ्तार हुए शराब तस्कर

बता दें कि जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एसपी जय यादव की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत रामसागड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रामसागड़ा थानाधिकारी अरुण खांट ने बताया कि थाना क्षेत्र में वैंजा चौकी के बाहर पुलिस की ओर से नाकेबंदी की गई थी. इस दौरान पुलिस ने डूंगरपुर की तरफ से आ रही एक कार को रुकने का इशारा किया गया तो चालक तेजी से कार को भगाते हुए सीमलवाड़ा की ओर निकल गया.

जिस पर पुलिस ने कार का पीछा करते हुए 5 किलोमीटर दूर गोरादा घाटी के पास कार को रुकवाया और उसकी तलाशी की. कार की तलाशी करने के दौरान कार के बोनट, हेड लाइट सहित अलग-अलग जगह बने गुप्त खानों में शराब भरी मिली. जिस पर पुलिस ने उदयपुर जिले के डगार गांव निवासी चालक पूंजा पटेल और उसके सहयोगी प्रकाश खराड़ी को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने कार से 80 हजार रुपए कीमत की राजस्थान निर्मित 5 कार्टन अवैध शराब जब्त की है.

पढ़ें-आधारशिला अयोध्या में और उत्साह डूंगरपुर में...दीवाली की तरह रोशनी से जगमगाएगा शहर

वहीं, प्रारंभिक पूछताछ में तस्करों ने ये शराब उदयपुर जिले के सलूंबर क्षेत्र से कार में भरकर तस्करी करते हुए गुजरात ले जाना बताया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि डूंगरपुर जिले में अवैध शराब के खिलाफ पिछले दिनों भी कई बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें भारी मात्रा में शराब बरामद करते हुए तस्करों को गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details