डूंगरपूर.जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे 2 हजार रुपए के इनामी शराब तस्कर को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में वांछित और फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बिछीवाड़ा मोहम्मद रिजवान खान की ओर से शराब तस्करी में फरार आरोपी की लंबे समय से तलाश की जा रही थी.
इसके लिए पुलिस की ओर से उसके कई ठिकानों पर भी दबिश दी, लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था. इस पर जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से उसकी गिरफ्तारी पर 2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. इस दौरान पुलिस उसकी धरपकड़ में जुटी हुई थी कि पुलिस को आरोपी के गुजरात अहमदाबाद में होने के बारे में पता चला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पप्पू उर्फ जगदीश कलाल देगामडा शामलाजी गुजरात को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें-डूंगरपुर: स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तीरंदाजी कोर्ट में तोड़फोड़ व आगजनी
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी पर बिछीवाड़ा थाने शराब तस्करी में आबकारी अधिनियम के तहत 3 मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपी पप्पू उर्फ जगदीश से पूछताछ कर रही है, जिसमें शराब तस्करी के बारे में और भी पता चल सकता है.