डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर में पुलिस होश उस वक्त उड़ गए जब बुधवार को दूध के टैंकर में शराब मिलने लगी. एसपी सुधीर जोशी की ओर से अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. डीएसपी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीत सिंह, रतनपुर चौकी से कुणाल पंड्या, जितेंद्र कुमार, देवी सिंह की टीम ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी.
डूंगरपुर, उदयपुर की ओर से आने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली गई. इस दौरान उदयपुर की ओर से आ रहे एक गुजरात नंबर के दूध टैंकर को रुकवाकर ड्राइवर से पूछताछ की. ड्राइवर सुमित कुमार पुत्र ओमप्रकाश जोगी निवासी सोनीपत हरियाणा ने टैंकर में दूध होना बताया. पुलिस को शक होने पर टैंकर के ऊपर चढ़कर ढक्कन खोले तो दूध की जगह पेटियां भरी हुई मिलीं. पुलिस ने अंदर उतरकर देखा तो पेटियों में शराब की बोतलें भरी हुई थीं.