डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में मालमाथा गांव स्थित सरकारी ठेके से डेढ़ लाख रुपये की शराब चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. साथ ही गांव के एक खेत में गाड़ कर रखी गई शराब भी बरामद कर ली है.
डूंगरपुर :सरकारी शराब के ठेके से डेढ़ लाख रुपये की शराब चोरी,आरोपी फरार - सरकारी ठेका
डूंगरपुर में पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है.पुलिस ने सरकारी ठेके से डेढ़ लाख रुपये की शराब चोरी के मामले का खुलासा किया है. साथ ही खेत में गाड़ कर रखी गई शराब को बरामद भी कर लिया है. लेकिन पुलिस आरोपी को पकड़ने में नाकामयाब रही है.फिलहाल पुलिस टीम गठित कर मामले की जांच में जुट गई है .
बिछीवाड़ा थानाधिकारी इन्द्रजीत परमार ने बताया कि 23 जून को मालमाथा गांव में सरकारी ठेके से डेढ़ लाख रुपये की शराब चोरी हो गई थी. जिसके बाद पुलिस को मुखबीर की सुचना मिलने पर पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू कर दी .जांच के दौरान पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे. जिसकी मदद से खेत में गाड़ कर रखी गई चोरी की गई शराब को ढूंढ निकालने में आसानी हुई .
बता दें कि पुलिस ने चोरी की गई शराब को तो ढूंढ निकाला लेकिन आरोपी को पकड़ने में असफल रही. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है .