राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: पंचायत चुनाव में बांटने के लिए आई अंग्रेजी शराब जब्त, आरोपी फरार

डूंगरपुर की स्पेशल पुलिस टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बरामद की. लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया. इसी के साथ पंचायत चुनाव में शराब बांटने की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस विशेष निगरानी कर रही है.

अंग्रेजी शराब जब्त,  Seized english liquor,  डूंगरपुर में शराब जब्त,  Liquor confiscated in Dungarpur
चुनाव में बंटने के लिए आई अंग्रेजी शराब जब्त

By

Published : Jan 16, 2020, 7:17 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 7:33 PM IST

डूंगरपुर. जिले की स्पेशल पुलिस टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने पंचायत चुनाव में बांटने के लिए अवैध शराब भंडारण की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक घर पर दबिश देकर अवैध शराब बरामद की है. वहीं आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

चुनाव में बांटने के लिए आई अंग्रेजी शराब जब्त

पुलिस को सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र में देवल बटका फला में फुलशंकर डामोर के घर मे अवैध शराब भरी हुई है. इस पर स्पेशल पुलिस की टीम मौके पर पंहुची और घर पर दबिश दी तो पुलिस को देखते ही आरोपी फूलशंकर भागने लगा, जिसका पुलिस ने पीछा किया लेकिन वह फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर से 11 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की. सदर थाना पुलिस में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए आरोपी फूलशंकर की तलाश शुरू कर दी गई है.

पढ़ेंः डूंगरपुरः अज्ञात वाहन की टक्कर से मादा पैंथर की मौत

पुलिस ने बताया कि जब्त की गई शराब की पेटियों के पंचायत चुनाव में बंटने की संभावना थी. ऐसे में पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि पंचायत चुनाव में शराब बटनें की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस विशेष निगरानी कर रही है. वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस मोबाइल दल भी क्षेत्र में गश्त करते हुए अवैध गतिविधियों पर निगरानी रख रहे है.

Last Updated : Jan 16, 2020, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details