डूंगरपुर. जिला स्पेशल पुलिस टीम ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की है. जहां पुलिस ने लग्जरी कार से अवैध शराब की पेटियां बरामद की है, जिसे तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा था. पुलिस ने मौके से कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी और देशी शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत जिला स्पेशल पुलिस टीम (डीएसटी) को मुखबिर के जरिए अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली. इस पर डीएसटी के धर्मवीर सिंह, नवीन, मानशंकर, महावीर, मुकेश, पंकज की टीम ने बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के चुंडावाडा की और निगरानी शुरू कर दी. इस दौरान मुखबिर के बताए अनुसार एक लग्जरी कार को आते हुए देखा, जिसे रुकवाकर पूछताछ की तो चालक सही जवाब नहीं दे सका.