राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कोरोना जांच के लिए सुबह 6 बजे से लगी कतारें, 8:30 बजे तक जांच शुरू नहीं होने पर हंगामा

डूंगरपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसके बावजूद जिला कलेक्टर की सतत निगरानी में कोविड अस्पताल के चिकित्साकर्मी लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इस दौरान अस्पताल में कोरोना जांच के लिए कतार में लगने के ढाई घंटे बाद भी जांच शुरू नहीं होने पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसपर मौके पर पंहुचे डॉक्टरों ने मामला शांत करवाते हुए टोकन नंबर के आधार पर जांच शुरू की.

डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, dungarpur news, rajasthan news
कोरोना जांच के लिए सुबह 6 बजे से लगी कतारें

By

Published : Apr 16, 2021, 3:11 PM IST

डूंगरपुर.जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. डूंगरपुर जिला कोविड अस्पताल में शुक्रवार सुबह 6 बजे से कोरोना जांच के लिए कतारें लग गई थी. वहीं 8 बजे शुरू होने वाली सैंपलिंग की प्रक्रिया 8.30 बजे तक शुरू नहीं हो पाई थी. जिसपर सैंपल कराने आए लोगों ने आक्रोश जताया है.

कोरोना जांच के लिए सुबह 6 बजे से लगी कतारें

लोगों का कहना था कि अस्पताल के बाहर सैंपल देने आए लोगों की कतारें लग रही हैं. साथ ही अस्पताल प्रशासन की ओर से सुविधाएं नहीं देने से कतार में खड़े रहने के दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें:डूंगरपुर: कोरोना के लिए निजी अस्पतालों में बेड आरक्षित करने और दवाइयों का स्टॉक रखने के निर्देश

हंगामे के बीच करीब सवा घंटे देरी से सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू हुई. इस दौरान भी लोगों ने चिकित्सा कर्मियों पर देर से आए लोगों को सीधे अंदर सैंपल लेने के भी आरोप लगाएं. बता दें कि डूंगरपुर जिले में रोजाना 200 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के केस आ रहे हैं. इसके साथ ही करीब 2 हजार सैंपल रोजाना लिए जा रहे हैं.

कोरोना की चपेट में युवा और बच्चे, 30 साल से कम उम्र के 500 से अधिक संक्रमित..

डूंगरपुर जिले में कोरोना की दूसरी लहर युवाओं और बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है. 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के बाद अब युवा ही कोरोना से ज्यादा शिकार हो रहे है. इसमें भी 29 साल या इससे कम उम्र के लोग संक्रमित हो रहे हैं, जबकि 50 साल से अधिक उम्र के संक्रमितों की संख्या काफी कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details