डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के पगारा में करंट लगने से एक ठेका कर्मी लाइनमैन की मौत हो गई. शनिवार शाम को लाइनमैन पगारा में बिजली लाइन के फॉल्ट को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था और करंट लगने से नीचे गिर गया. हादसे के बाद मौके पर मौजूद बिजली विभाग के कर्मचारी उसे अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन मोर्चरी के बाहर बैठ गए हैं और ठेकेदार को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है और समझाइश के प्रयास कर रही है.
दोवड़ा थानाधिकारी हेमंत चौहान ने बताया कि सिदड़ी खेरवाडा निवासी विकेश (24) पुत्र कोदर परमार डूंगरपुर में ठेका कर्मी लाइनमैन है. शनिवार रात को कंप्लेन आने पर वह एफआरटी (फॉल्ट रेक्टिफिकेशन टीम) के साथ पगारा में बिजली लाइन का फॉल्ट ठीक करने गया था. लाइन को ठीक करने के लिए वह पोल पर चढ़ा. इसी समय उसे अचानक करंट लगा और वो नीचे गिर गया. ऊंचाई से गिरने के कारण उसे चोटें भी आईं. वहां मौजूद उसके साथ बिजली विभाग के कर्मचारी डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.