डूंगरपुर. बारिश के दिनों में बिजली के फॉल्ट को दूर करते समय आए दिन हादसे होते रहते हैं. बावजूद इसके विद्युत निगम ने कोई सबक नहीं लिया. गुरुवार को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. 33 केवी लाइन के फॉल्ट को सही करने के लिए पोल पर चढ़े लाइनमैन की पीठ पास से गुजर रही दूसरी 11 केवी की लाइन से छू गई. जिससे करंट लगने से लाइनमैन करीब 20 फीट नीचे आ गिरा, घटना में लाइनमैन की मौत हो गई.
इस घटना के बाद बिजली कर्मचारियों में आक्रोश है. वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जिले के सागवाड़ा क्षेत्र में मसानिया तालाब के पास यह हादसा हुआ. पुलिस के अनुसार सागवाड़ा से ग़ामठवाड़ा रोड पर 33केवी की लाइन में फॉल्ट आया था. लाइनमैन विक्रमसिंह बिजली लाइन का शटडाउन लेकर पोल पर चढ़ा था. लेकिन इसके ठीक पास से गुजर रही 11 केवी की लाइन से उसकी पीठ छू गई. जिससे करंट लगने से विक्रम सिंह करीब 20 फीट नीचे आ गिरा.