डूंगरपुर.जिले के आसपुर से भाजपा के विधायक गोपीचन्द मीणा ने बुधवार को एक एम्बुलेंस का लोकार्पण किया. विधायक ने कहा कि इस एंबुलेंस से क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी. कोरोना महामारी के दौरान मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की जरूरत सबसे ज्यादा महसूस होने लगी. क्षेत्र में एंबुलेंस की कमी को देखते हुए आसपुर से विधायक गोपीचंद मीणा ने एमएलए फंड से एंबुलेंस खरीदने की अनुशंषा की थी.
डूंगरपुर: विधायक ने एम्बुलेंस को लोगों की सेवा के लिए किया सुपुर्द
कोरोना संक्रमण के बीच लोगों की परेशानी को देखते हुए विधायक ने सीएचसी को एंबुलेंस भेंट की है. विधायक ने कहा कि एंबुलेंस से लोगों को काफी मदद मिलेगी.
विधायक ने एम्बुलेंस को लोगों की सेवा के लिए किया सुपुर्द
विधायक गोपीचंद ने कहा कि एम्बुलेंस मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में सार्थक साबित होगी. इससे गंभीर मरीजों को समय पर अस्पताल पंहुचाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में लोगों की सेवा से बड़ा पुण्य कोई नहीं है. विधायक की ओर से ऑक्सीजन प्लांट व ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए भी बजट की अनुशंषा की गई है.