डूंगरपुर.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले में शांति और कानून व्यवस्था को बनाएं रखने के लिए चर्चा की गई. जिला परिषद ईडीपी सभागार में आयोजित बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया.
बता दें कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपाल सिंह और अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामजीलाल चंदेल की मौजूदगी में जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाने पर चर्चा की गई. इस दौरान मौजूद सदस्यों ने असामाजिक तत्वों और अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखी.
एडीएम कृष्णपालसिंह ने कहा कि जिस तरह से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश के स्वत्रंतता आंदोलन में अहम भूमिका निभाई. उसी तरह से अब समाज और देश को नई दिशा देने और बदलने की जरूरत है, जिसमें सभी समाज, धर्म और लोगों की भागीदारी होनी चाहिए.