राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः शांति समिति की बैठक में बापू के कदम पर चलने की सीख - Dungarpur gandhi jayanti

डूंगरपुर में गांधी जयंती के उपलक्ष में बुधवार को जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपाल सिंह और अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामजीलाल चंदेल की मौजूदगी में जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाने पर चर्चा की गई.

डूंगरपुर ताजा खबर, Dungarpur gandhi jayanti

By

Published : Oct 2, 2019, 10:40 PM IST

डूंगरपुर.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले में शांति और कानून व्यवस्था को बनाएं रखने के लिए चर्चा की गई. जिला परिषद ईडीपी सभागार में आयोजित बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया.

बता दें कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपाल सिंह और अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामजीलाल चंदेल की मौजूदगी में जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाने पर चर्चा की गई. इस दौरान मौजूद सदस्यों ने असामाजिक तत्वों और अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखी.

जिला प्रशासन की ओर से शांति समिति की बैठक

एडीएम कृष्णपालसिंह ने कहा कि जिस तरह से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश के स्वत्रंतता आंदोलन में अहम भूमिका निभाई. उसी तरह से अब समाज और देश को नई दिशा देने और बदलने की जरूरत है, जिसमें सभी समाज, धर्म और लोगों की भागीदारी होनी चाहिए.

पढ़ेंः गांधी जयंती रैली में भाग लेने जा रही स्कूली छात्रा की मौत

बता दें कि बैठक में सदस्यों ने प्लास्टिक मुक्त भारत के निर्माण में सहयोग करने की अपील की तो वहीं एडीएम ने सरकारी बैठकों में भी डिस्पोज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की हिदायत दी है. इस दौरान अधिकारियों ने जिले में किसी भी तरह के कानून व्यवस्था को लेकर तुरंत सूचना देने की अपील की साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की भी अपील की है.

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शंकर यादव ने कहा कि डूंगरपुर में गंगा-जमनी की तहजीब रही है, जिसमें सभी धर्म और समाज के लोग आपसी सांप्रदायिक सौहार्द को भावना के साथ रहते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details