राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CAA पर बोले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, कहा- कांग्रेस केवल भड़काना-डराना और खून-खराबा करना चाहती है - Dungarpur bjp

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर डूंगरपुर पहुंचे. कटारिया ने यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉल में आयोजित भाजपा की बैठक को संबोधित करते हुए CAA पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.

Leader of Opposition Gulabchand Kataria, CAA पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया
CAA पर बोले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

By

Published : Dec 21, 2019, 7:51 PM IST

डूंगरपुर.भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर डूंगरपुर में रहे. इस दौरान कटारिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस केवल ओर केवल लड़ाने का काम कर रही है, जिससे देश की एकता और अखंडता तार-तार हो जाये. इस अवसर भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या का अभिनंदन भी किया गया.

CAA पर बोले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

कटारिया ने यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉल में आयोजित भाजपा की बैठक को संबोधित करते CAA पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि 3 देश जो पूरी तरह से इस्लामिक देश है. मुस्लिम को छोड़कर पीड़ित, शोषित वर्ग को यहां रहने के लिए देश की नागरिकता का अधिकार दिया तो कौनसा गुनाह किया है.

कटारिया ने बिल का विरोध करने वालो पर तंज कसते हुए मानसिक दिवालियापन करार दिया और कहा कि 1947 में जब देश का विभाजन हुआ तब कांग्रेस की सरकार थी और उस समय यहां आने वाले शरणार्थियों को देश की नागरिकता दी गई. इसके बाद 1965 और 1971 में युद्ध के बाद भी जो शरणार्थी यहां आए उनको भी नागरिकता मिली तो अब किस बात का विरोध कर रहे है.

कटारिया ने मुस्लिमों को आश्वस्त किया कि इस बिल के माध्यम से किसी भी मुसलमान की नागरिकता को छीनने का कोई काम नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल ओर केवल देश मे रहने वाले मुस्लिमों को डराने-भड़काने काम कर रही है ताकि देश मे खून खराबा हो और देश जल मरे.

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें एक ही बात का दर्द है कि धारा 370 व 35 ए हटाने के बाद देश में कोई दंगा नही हुआ. इसके बाद अयोध्या मसला भी शांतिपूर्ण तरीके से हल हो गया तो अब उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा था जिस कारण वे लोगों को भड़काकर विरोध करवा रहे है. कटारिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं से इस बिल के समर्थन में उतरने के लिए आव्हान किया.

पढ़ें- बीजेपी के प्रदर्शन में नाराज वसुंधरा राजे ने मंच पर चढ़ने से किया मना, आखिर क्यों?

इस अवसर पर भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या का अभिनंदन किया गया. उदयपुर सांसद अर्जुन मीणा ने CAA और NRC के बारे में जानकारी दी. पूर्व मंत्री सुशील कटारा ने पंचायतीराज चुनावों को लेकर भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को एकजुट होने की अपील की और कहा कि इस बार भी जिला परिषद में भाजपा का जिला प्रमुख ही बनेगा. मंच पर जिला प्रभारी प्रमोद सामर, जिला प्रमुख माधवलाल वरहात सहित कई मौजूद थे.



ABOUT THE AUTHOR

...view details