डूंगरपुर. जिले में बार एसोसिएशन उदयपुर संभाग के आह्वान पर डूंगरपुर में भी वकीलों ने शुक्रवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया, जिससे कोर्ट संबंधित कार्य के लिए आने वाले लोगों को परेशानी हुई. वहीं बार एसोसिएशन के बैनर तले वकीलों ने विरोध जताते हुए नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया.
वकीलों ने किया फीस बढ़ोतरी का विरोध-प्रदर्शन, कहा- न्याय सस्ता मिलने की जगह हो जाएगा महंगा - against
डूंगरपुर में बार एसोसिएशन के वकीलों ने सिविल रूल्स और क्रिमिनल रूल्स के न्याय शुल्क में की गई बढ़ोतरी को लेकर शुक्रवार को न्यायिक कार्यो का बहिष्कार किया. वहीं प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौपा.
इसके बाद वकीलों ने मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर पुष्पेन्द्रसिंह को ज्ञापन सौंपा और कहा कि फीस बढ़ोतरी से सुगम ओर सस्ते न्याय की आस लेकर आने वाले पीड़ित को न्याय महंगा मिलेगा.बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अल्लाहनुर मंसूरी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से सिविल रूल्स ओर क्रिमिनल रूल्स के न्याय शुल्क में भारी बढ़ोतरी की गई है. जिससे आमजन को न्याय मिलना महंगा हो जाएगा.
मंसूरी ने बताया कि कोर्ट फीस सिविल प्रकरणों व फौजदारी प्रकरणों में एक रुपये आवेदन फीस की जगह 10 रुपये कर दी गई है. वहीं गवाह तलबी के 3 रुपये की टिकिट लगती थी जिसे भी बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया है. इसी तरह नकल आवेदन के 1 रुपये की जगह 10 रुपये की फीस कर दी है. जिसे लेकर वकीलों ने फीस बढ़ोतरी के आदेशों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.