डूंगरपुर.सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज के दौरान देहांत हो गया. ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का डूंगरपुर से भी गहरा नाता (Lata Mangeshkar had a strong Connection With Dungarpur) रहा है. लता मंगेशकर और डूंगरपुर राजपरिवार के सदस्य व बीसीसीआई के पूर्व चैयरमेन राजसिंह डूंगरपुर से भी अच्छे रिश्ते रहे हैं.
भाई के जरिए राजसिंह से मिलीं : डूंगरपुर राजपरिवार के सदस्य और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व चैयरमेन राजसिंह डूंगरपुर लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर के करीबी दोस्त थे. ऐसे में राजसिंह डूंगरपुर से उनकी मुलाकातें होती थी और इसी दौरान वो लता मंगेशकर से मिले. दोनों के बीच गहरी दोस्ती (Lata and Rajsingh Dungarpur) हो गई. अफवाहों की मानें तो बात दोस्ती से आगे भी बढ़ी और शादी तक पहुंची.