डूंगरपुर. जिले में निर्माण कार्य सामग्री के बिल पास करने की एवज में 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए उदयपुर जिले के ऋषभदेव ग्राम विकास अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्रवाई डूंगरपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने की है.
डूंगरपुर एसीबी के डीएसपी गुलाबसिंह ने बताया कि क्रिएटिव बिल्डकॉम के प्रोपराइटर वैभव शर्मा ने 6 मई को एक लिखित शिकायत पेश की, जिसमें बताया कि उसने उदयपुर जिले के ऋषभदेव में अधूरे पड़े बस स्टैंड के निर्माण कार्य का ठेका लिया था. जिसका 95 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है. और 8 लाख 42 हजार 576 रुपये का बिल पास करने में सचिव गुलाबचंद महावर आनाकानी कर रहा है. साथ ही बिल पास करने की एवज में 50 हजार रुपये की मांग कर रहा है. वहीं, इस शिकायत पर एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया. जिसमें 8 लाख 42 हजार रुपये के काम की ऑडिट की एवज में 50 हजार की जगह पर 13 हजार 500 रुपये की मांग की.