राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: शहर के बीचों-बीच 2 जनरल स्टोर में चोरी, लाखों का सामान और नकदी पार - राजस्थान की खबर

डूंगरपुर के कोतवाली थानी क्षेत्र में बीती रात चोरों ने दो जनरल स्टोर को अपना निशाना बनाया. जिसमें दोनों दुकानों से लाखों के सामान और नकदी चोर लेकर फरार हो गए. घटना को लेकर लोगों ने आक्रोश जताया है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.

डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, dungarpur news, rajasthan news
शहर के बीचों-बीच 2 जनरल स्टोर में चोरी

By

Published : Feb 27, 2021, 12:17 PM IST

डूंगरपुर.जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत शहर के तहसील चौराहे के पास बीती रात चोरों ने दो जनरल स्टोर को अपना निशाना बनाया. चोर दोनों दुकानों से लाखों का सामान और नकदी चुरा कर ले गए. वहीं, घटना को लेकर लोगों ने आक्रोश जताया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

शहर के बीचों-बीच 2 जनरल स्टोर में चोरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात चोरों ने शहर के बीचों बीच तहसील चौराहे के पास स्थित जनता स्टोर की दो दुकानों को अपना निशाना बनाया. जहां रात के अंधेरे में चोर दोनों दुकानों के ताले तोड़कर अंदर घुस गए. इसके बाद चोरों ने रातभर दोनों दुकानों में जमकर धमाल मचाई.

बता दें कि दुकानों में चोरी की घटना का पता शनिवार सुबह लगा. जब दुकान मालिक दुकान पर पहुंचा. तब शटर के ताले टूटे देखकर उसके होश उड़ गए. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारी लोग एकत्रित हो गए. व्यापारी ने बताया कि दोनों दुकानों से करीब 70 हजार की नगदी, हजारों रुपए का सामान और एक LED चोरी हो गई है.

पढ़ें:जयपुर: अवैध हथियारों के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद

घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और चोरी की वारदात की जानकारी ली. पीड़ित दुकानदार की रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details