राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर सहित 12 स्टॉफ की जांच रिपोर्ट निगेटिव - लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव

डूंगरपुर में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आये 10 मरीजों में एक गलियाकोट अस्पताल का लैब टेक्नीशियन भी शामिल है, लेकिन वह किसके संपर्क में आया है अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है. जबकि अस्पताल के डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है.

dungarpur news, rajasthan news, hindi news
गलियाकोट अस्पताल का लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 19, 2020, 8:08 AM IST

डूंगरपुर. जिला कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. वहीं अब कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे लैब टेक्नीशियन भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. बता दें कि डूंगरपुर जिले में अब तक 124 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. इसमें जिले के गलियाकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक लैब टेक्नीशियन भी कोरोना पॉजिटिव आया है.

बता दें कि लैब टेक्नीशियन के बीमार होने पर उसके सैंपल लिए गए थे. जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई. इसके बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके चलते गलियाकोट अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ के 12 सदस्यों के भी सैंपल लेकर कोरोना जांच की गई. जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली.

पढ़ें-बीकानेरः प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की कम नहीं हो रहीं दिक्कतें, हर दिन हो रहा लाखों का नुकसान

सीएमएचओ डॉ. महेंद्र परमार ने बताया कि लैब टेक्नीशियन गलियाकोट अस्पताल में कार्यरत है, जबकि वह ठाकरडा गांव का रहने वाला है. वह रोजाना अस्पताल में आना जाना करता है. इस दौरान वह अस्पताल में मरीज के संपर्क में आया या फिर किसी अन्य के व्यक्ति के संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हुआ, इस बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाई है. ऐसे में चिकित्सा विभाग लैब टेक्नीशियन के कॉन्टेक्ट हिस्ट्री टटोल रहा है, जिससे कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details