डूंगरपुर. जिला कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. वहीं अब कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे लैब टेक्नीशियन भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. बता दें कि डूंगरपुर जिले में अब तक 124 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. इसमें जिले के गलियाकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक लैब टेक्नीशियन भी कोरोना पॉजिटिव आया है.
बता दें कि लैब टेक्नीशियन के बीमार होने पर उसके सैंपल लिए गए थे. जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई. इसके बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके चलते गलियाकोट अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ के 12 सदस्यों के भी सैंपल लेकर कोरोना जांच की गई. जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली.