डूंगरपुर.जिले की अखिल भारतीय किसान सभा ने सोमवार को थाना स्थित एफसीआई कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. किसान सभा ने एफसीआई बचाने के लिए केंद्र सरकार से गुहार लगाई.
अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में जिले के किसान थाणा स्थित एफसीआई दफ्तर के सामने एकत्रित हुए और धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और एफसीआई को बचाने की मांग रखी. किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बापुराम बरंडा के नेतृत्व में किसान एफसीआई कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया.
इस मौके पर सभा के जिला उपाध्यक्ष बापुराम बरंडा ने बताया कि भारत सरकार भारतीय खाद्य निगम को खत्म करने की लगातार कोशिश कर रही है. इसका किसान सभा विरोध करती है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार निगमों के गोदामो को उन्नत बनाये, भण्डार क्षमता में वृद्धि करे, जिससे किसानों को फायदा मिलेगा.
पढ़ें-धौलपुर में बदहाल सड़क मार्ग बन रहे हादसों का सबब
उन्होंने कहा कि सरकार समय रहते इस ओर ध्यान नही देती है तो किसान सभा आंदोलन करेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी भारत सरकार की रहेगी. इस मौके पर किसान सभा ने एफसीआई प्रबंधक को केन्द्रीय कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौपा.