डूंगरपुर. जिले में वन विभाग की ओर से करवाई जा रही वन्यजीव गणना में वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर आई है. जिले में पिछली वन्यजीव गणना के मुकाबले इस बार अरावली की पहाड़ियों में बसे वन्यजीवों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जो वन्यजीव प्रेमियों के साथ ही सभी के लिए अच्छे संकेत है.
डूंगरपुर में वन्यजीवों का बढ़ा कुनबा, वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर - dungarpur
जिले में वन्यजीवों का कुनबा बढ़ने से वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है. जहां पैंथर की संख्या 26 से 29 पहुंच गई है. वहीं मोरों की संख्या पिछले साल के मुकाबले में 2 हजार 207 ज्यादा है.
वन विभाग के एससीएफ फुरकान अली खत्री ने बताया कि जिले में हाल ही में हुई वन्यजीव गणना में पिछले सालों की अपेक्षा में विभिन्न वन्यजीवों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल पैंथर की संख्या 26 थी उसमें भी पांच पैंथर की अलग-अलग घटनाओं में मौत हो गई थी, लेकिन वन्यजीव गणना में 29 पैंथर देखे गए हैं, जो वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुश खबर है.इस तरह राष्ट्रीय पक्षी मोर की संख्या पिछले साल 3 हजार 407 थी, जो की इस साल बढ़कर 5 हजार 625 मोर तक पहुंच गई है.
एसीएफ ने बताया कि इस बार गणना में लंबे समय बाद जंगल में दो चिंकारा भी देखे गए हैं. जानकारी के अनुसार इनके अलावा जिले में कई वन्यजीवों के कुनबे में बढ़ोतरी हुई है. जिसमें जंगली बिल्ली, नीलगाय जैसे कई जानवर शामिल है. पर इनके इतर में लोमड़ी, गीदड़, सेही, जंगली सुअर की संख्या में पिछले साल के मुकाबले कुछ कमी आई है.