डूंगरपुर. जिले में पिछले साल सितम्बर 2020 माह में नेशनल हाईवे पर हुए कांकरी डूंगरी उपद्रव मामले में पुलिस की ओर से लगातार की जा रही गिरफ्तारियों पर भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) ने विरोध जताया है. गिरफ्तारियों के विरोध में Bhartiya Tribunal Party (BTP) के दोनों विधायकों सहित अन्य जनप्रतिनिधि कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठ गए. बीटीपी ने भाजपा व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बेगुनाहों की गिरफ्तारी रोकने की मांग की.
कांकरी डूंगरी उपद्रव मामले में हो रही गिरफ्तारियों के विरोध में मंगलवार को चौरासी से बीटीपी विधायक राजकुमार रोत और सागवाड़ा विधायक रामप्रसाद डिन्डोर के नेतृत्व में BTP के पंचायतीराज के जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर धरने को संबोधित करते हुए बीटीपी के दोनों विधायकों ने कांकरी डूंगरी उपद्रव मामले में कमल और कांग्रेस के इशारे पर गिरफ्तारियां होने का आरोप लगाया.