राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सबका साथ सबका विकास की सोच से पूरी करेंगे जनता की अपेक्षाएं : कनकमल कटारा - जनता

डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद कनकमल कटारा जीत के बाद रविवार को सागवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 36 कौम के लोगों का भारी बहुमत से जिताने के लिए आभार जताया.

नवनिर्वाचित सांसद कनकमल कटारा

By

Published : May 26, 2019, 4:37 PM IST

सागवाड़ा (डूंगरपुर). लोकसभा क्षेत्र डूंगरपुर-बांसवाड़ा से नवनिर्वाचित सांसद कनकमल कटारा रविवार को सागवाड़ा पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और मुस्लिम समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने भारी बहुमत से जीत का श्रेय आम जनता को दिया. कटारा ने कहा कि मोदी सरकार ने पानी, बिजली, आवास, चिकित्सा, सड़क, सुरक्षा आदि के क्षेत्र में बहुत काम किया है. और उसके कारण ही जनता ने फिर से मोदी सरकार पर भरोसा जताया है.

सबका साथ सबका विकास की सोच से पूरी करेंगे जनता की अपेक्षाएं : कनकमल कटारा

नवनिर्वाचित सांसद कनकमल कटारा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जनता की अपेक्षाओं को सबका साथ-सबका विकास की सोच के साथ पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. पिछले कार्यकाल में मोदी सरकार की योजनाओं को लाभ जिन लोगों को नहीं मिला उन्हें भी लाभ दिलाने के लिए काम होगा. कटारा ने कहा कि वागड़ क्षेत्र में रेल सेवा के लिए प्रयास किए जाएंगे. वहीं दोनों जिलों में पेयजल और सिंचाई की व्यवस्था के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा. और सूखा क्षेत्र को पानी देने का काम प्राथमिकता से होगा.

इस दौरान कटारा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों तक झूठ बोलकर राज किया. इसलिए जनता का विश्वास खो दिया. कटारा ने कहा कि भाजपा ने जो कहा वो करके दिखाया. कटारा ने कहा कि सबका समान विकास करने की नीति के अनुसार काम किया जाएगा. और क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. कटारा ने चुनाव में केंद्रीय स्तर के पदाधिकारियों और नेतृत्व से मिले सहयोग के साथ ही भारी बहुमत से जिताने के लिए 36 कौम के लोगों का आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details