राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर-रतलाम रेल प्रोजेक्ट को शुरू करवाना पहली प्राथमिकता : भाजपा सांसद - शुरू करवाना

डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट से सांसद कनकमल कटारा ने अपने क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी प्राथमिकताएं बताई. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहली प्राथमिकता डूंगरपुर-रतलाम रेल लाइन के बंद पड़े काम को फिर से शुरू करवाना है.

डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट से सांसद कनकमल कटारा

By

Published : Jun 2, 2019, 5:42 PM IST

डूंगरपुर. लोकसभा सीट डूंगरपुर-बांसवाड़ा से सांसद कनकमल कटारा ने प्रचंड जीत के बाद दोनों जिलों के विकास को लेकर अपनी प्राथमिकताएं बताई. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता की आकांक्षा के अनुरूप सबका साथ और सबका विकास की भावना के साथ विकास के काम करवाए जाएंगे. कटारा ने कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता डूंगरपुर से बांसवाड़ा और रतलाम रेल लाइन के बंद पड़े काम को फिर से शुरू करवाना है.

डूंगरपुर-रतलाम रेल प्रोजेक्ट को शुरू करवाना पहली प्राथमिकता : कनकमल कटारा

कनकमल कटारा ने रेल लाइन के काम के बारे में तमाम जानकारी ली जा रही है. इस प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करवाने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी बातचीत करेंगे. रेल प्रोजेक्ट के लिए 50 प्रतिशत बजट केंद्र सरकार और 50 प्रतिशत बजट राज्य सरकार को देना था. अब इसकी मौजूदा स्थिति पर भी चर्चा की जाएगी. कटारा ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है और राज्य में कांग्रेस की. ऐसे में तालमेल के साथ काम किया जाएगा. कांग्रेस के बजट में सहयोग नहीं देने पर पूरा बजट केंद्र सरकार से लेकर इसे पूरा करवाने के प्रयास किए जाएंगे. इस दौरान भाजपा शासन में रेल प्रोजेक्ट के रुकने के सवालों का जवाब देने से कटारा बचते रहे.

कटारा ने कहा कि क्षेत्र में बिजली पावर प्लांट के काम के साथ ही लघु उद्योगों को बढ़ावा देना भी उनकी प्राथमिकता में है. कटारा ने कहा कि रेलवे प्रोजेक्ट के पूरे होते ही कई उद्यमियों को क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. ताकि क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर मिल सके और लोगों का पलायन रुके. वहीं पेयजल समस्या को लेकर कटारा ने कहा कि माही नदी के किनारे बसने वाले गांवो में यहां से पानी दिलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details