राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: रमेश पटेल हत्याकांड मामले में कलाल समाज ने की जांच की मांग - dungarpur news

उदयपुर के पिलादर में हुए रमेश पटेल हत्याकांड के मामले में पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उनमें दो निर्दोष युवाओं की गिरफ्तारी मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग को लेकर कलाल समाज ने जिला और उपखंड मुख्यालय पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया.

आसपुर डूंगरपुर न्यूज, dungarpur news, aspur latest news

By

Published : Aug 20, 2019, 2:54 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर).उदयपुर के पिलादर में हुए रमेश पटेल हत्याकांड के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो निर्दोष युवाओं की गिरफ्तारी के बाद मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग को लेकर कलाल समाज लामबंद हो गया है. इसे लेकर उदयपुर संभाग भर में पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने के लिए समाज की ओर से जिला और उपखंड मुख्यालय पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया.

कलाल समाज ने की रमेश पटेल हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग

इस कड़ी में जिले के आसपुर उपखण्ड मुख्यालय में श्री मेवाड़ा कलाल समाज चौखला बेणेश्वर क्षेत्र की ओर से उपखण्ड अधिकारी भगीरथ शाख को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में बिना ठोस सबूत के पुलिस द्ववारा समाज के गजेंद्र व कैलाश की गिरफ्तारी पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर संदेह जताया गया है. वहीं, पूरे मामले की उच्चस्तरीय सीबीआई जांच करवाने की मांग की गई है.

पढे़ं-अजमेर : उधारी मांगने पर व्यापारी सहित 5 लोगों पर फेंका गया तेजाब

ज्ञापन में मामले की निष्पक्ष जांच नही होने पर समाज विरोध प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गयी है. इस मौके पर समाज की मुख्य कार्यकारणी, संरक्षक समिति और युवा मंडल के पदाधिकारी एवं समाज के सेकड़ों लोग मौजूद रहे. गौरतलब है कि जुलाई माह में हुए रमेश पटेल हत्याकांड को लेकर पिलादर में पुलिस के खिलाफ उग्र प्रदर्शन हुआ था. जिससे आगजनी तोड़फोड़ से सरकार को बड़ा नुकसान हुआ था. वहीं, उदयपुर बांसवाड़ा स्टेट हाइवे जाम हो चुका था जिससे धारा 144 भी लागू करनी पड़ी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details