राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पहुंचे बेणेश्वर धाम राधा कृष्ण मंदिर, मावजी महाराज के संग्रहालय का किया अवलोकन - Latest hindi news of rajasthan

डूंगरपुर के आसपुर में सोमवार को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी बेणेश्वर धाम राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि संत मावजी महाराज की अलौकिक भविष्यवाणियां, साहित्य, दर्शन और विज्ञान से जुड़े साहित्य का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो.

Beneshwar dham dungarpur, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी पहुंचे बेणेश्वर धाम राधा कृष्ण मंदिर

By

Published : Mar 15, 2021, 1:23 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर).संत मावजी महाराज की अलौकिक भविष्यवाणियां, साहित्य, दर्शन और विज्ञान से जुड़े साहित्य का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार तकनीकी संसाधनों और वेबसाइट के माध्यम से भी हो. ये बात वागड़ प्रयाग बेणेश्वर धाम पर उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी ने परिवार के साथ राधा कृष्ण मंदिर के दर्शन कर संत मावजी महाराज के संग्रहालय में संत मावजी से जुड़े विशाल तथ्यों से रूबरू होने के बाद कही.

न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी पहुंचे बेणेश्वर धाम राधा कृष्ण मंदिर

इस दौरान महंत अच्युतानंद महाराज ने संत मावजी महाराज ने करीब 300 सालों से पूर्व की गई भविष्यवाणी के साथ संत के हस्त रचित चोपड़ा, गुटके, वस्त्रपट पर भितीचित्र सहित अन्य साहित्य के बारे में बताया. इससे पूर्व न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी और परिवार जन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह जाटव, जिला मजिस्ट्रेट भंवरलाल बुगोलिया का स्वागत किया गया.

पढ़ें-विधानसभा में आज कृषि पशुपालन और चिकित्सा की अनुदान मांगों पर होगी चर्चा

राधा कृष्ण मंदिर में पंडित हिमांशु पंड्या, हिमांशु रावल के वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजा अर्चना की. महंत ने भगवान श्री राधा कृष्ण की सुंदर तस्वीर सामसागर हिंदी अंग्रेजी में दोनों भाषाओं की प्रतिलिपि भेंट की. इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के विष्णु उपाध्याय, मनीष पटेल आदि ने न्यायाधीश का पुष्प मालाओं से स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details