डूंगरपुर. देश की राजधानी दिल्ली से मायानगरी मुंबई को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे तस्करी का रास्ता (Jewellery Smuggling Through Highway in Rajastha) बनता जा रहा है. शराब तस्करी के बाद अब सोना, चांदी, हीरे और मोती की तस्करी हो रही है. तस्करी का ये ट्रेंड लग्जरी बसों से चल रहा है. पुलिस ने तीन दिनों में 18 करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना-चांदी समेत लाखों का कैश पकड़ा है.
डीएसपी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि 8 मई की सुबह करीब 11 बजे श्रीनाथ ट्रैवल्स की लग्जरी बस से 1321 किलो के चांदी के जेवर, मूर्तियां और अन्य सामान पकड़ा था. उसके साथ 210 ग्राम सोना, 202 किलो नगीने, 172 किलो मोती और 56 लाख रुपये कैश पकड़ा था. पकड़ी गई बस में सीटो और पीछे के टायरों के बीच में गुप्त केबिन बनाकर तस्करी हो रही थी. पुलिस ने तस्करों के इस खेल को नाकामयाब कर दिया. डीएसपी ने बताया कि सोना, चांदी, जेवरात की तस्करी करते धर्मेंद्र सिंह पुत्र शेर सिंह परमार निवासी रेवियापुरा थाना बसेड़ी धौलपुर, लकदीर पुत्र मगन रेबारी निवासी अमरावाड़ी अहमदाबाद, नारायण पुत्र अमरा खराड़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया सोना-चांदी दिल्ली में 3 से 4 जगहों से अलग-अलग भरना बताया है. इस सामान को गुजरात में अलग-अलग जगहों पर उतारने के बारे में भी बताया है. दिल्ली से गुजरात तक तस्करी का ये रास्ता चार राज्यों से होकर गुजरता है. दिल्ली से हरियाणा, राजस्थान और फिर गुजरात तक तस्करी चल रही है. इस बड़े खेल में तस्कर सक्रिय हैं जो लग्जरी बसों के सहारे करोड़ों का सोना-चांदी, हीरे-जवाहरात को पार लगा रहे हैं.
कई सालों से चल रहा खेल : दिल्ली से लेकर गुजरात तक सोना-चांदी की तस्करी के ये खेल कई सालों से चल रहा है, लेकिन इस बारे में अब तक न तो पुलिस ने कोई खुलासा किया है और न ही बस ड्राइवर, खलासी ने खुलकर कोई जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस इन तस्करों की नब्ज टटोल रही है. वहीं, लग्जरी बसों के अलावा ये तस्करी और किस तरह से होती है, इसका पता लगाने का प्रयास भी किया जा रहा है.
पढ़ें :उदयपुर और डूंगरपुर में निजी बस से दो दिन में पकड़ी 2543 किलोग्राम चांदी...सामने नहीं आया कोई वारिस...पुलिस जाएगी गुजरात
48 घंटे बाद भी 10 करोड़ से ज्यादा के सोने-चांदी और कैश का कोई दावेदार नहीं : पुलिस द्वारा लग्जरी बस से सोना-चांदी समेत 56 लाख का कैश पकड़े 48 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है. ड्राइवर, खलासी से पूछताछ चल रही है, लेकिन 48 घंटे बाद भी न ड्राइवर और खलासी ये बता पाए हैं कि ये करोड़ों का माल किसका है और न ही कोई बड़ा कारोबारी सामने आया है. पुलिस अब सोना, चांदी तस्करी के बड़े कारोबारियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
उदयपुर से जुड़ रहे तार, 48 घंटे में उसी बस से फिर तस्करी : डूंगरपुर पुलिस ने उदयपुर के श्रीनाथ ट्रेवल्स की बस से 8 मई को (Illegal silver recovered from bus in Dungarpur) करोड़ों का सोना, चांदी और लाखों का कैश पकड़ा. इसी बस से 6 मई को उदयपुर पुलिस ने भी 1200 किलो से भी ज्यादा चांदी पकड़ी थी. लेकिन उदयपुर पुलिस ने चांदी को जब्त कर बस को छोड़ दिया था. इसके बाद यही बस एक बार फिर करोड़ों के सोना चांदी लेकर हाईवे पर रफ्तार भरने लगी. पुलिस अब एक ही नंबर की एक से ज्यादा बस होने के एंगल से भी जांच कर रही है.