डूंगरपुर. नगर परिषद सभापति केके गुप्ता ने शहर के लोगों से मन की बात की. लोगों ने शहर की समस्याओं के साथ ही विकास को लेकर सुझाव रखें. जिस पर सभापति ने मौके पर उनके समाधान और उनके अनुसार विकास का भरोसा दिलाया.
बता दें कि विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम हॉल में ''जन की बात सभापति के साथ'' कार्यक्रम आयोजित किया गया. सभापति केके गुप्ता ने जिले के विकास को लेकर अपनी सोच बताई. इस दौरान लोगों ने हरिद्वार की तरह गेप सागर, नाना भाई पार्क से लेकर फतेहगढ़ी तक पर्यटन के लिए लक्ष्मण झूला बनाने का सुझाव दिया. सभापति ने कहा कि पर यहां पर रोपवे लगाने का प्रयास किया गया था, लेकिन इसके लिए 7 करोड़ रुपये का खर्च आ रहा है. गुप्ता ने परिषद के बजट के बारे में बताते हुए कहा कि परिषद को हर महीने राज्य सरकार से 55 लाख रुपये का बजट मिलता है, जबकि परिषद का खर्चा 70 लाख रुपये है.
यह भी पढे़ं. डूंगरपुर: जज साहब के दरवाजे पर बनेगा फिश एक्वेरियम
ऐसे में परिषद को पहले खर्चे के 15 लाख रुपये का जुगाड़ करना होता है. इसके बाद विकास के कामों के लिए बजट होता है. गुप्ता ने कहा कि परिषद के पास बजट की कमी नहीं है, जो भी विकास के काम है उन्हें पूरा करवाया जाएगा. इस दौरान शहर में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात भी आई तो गुप्ता ने कहा कि शहर में 72 कैमरे पहले से लगे हैं. पुलिस-प्रशासन से मिलकर और भी कैमरे लगाने की प्लानिंग की जाएगी.