डूंगरपुर. पर्युषण महापर्व को लेकर सुबह से ही जैन मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया. पर्युषण महापर्व को आत्मशुद्धि का पर्व भी माना गया है. भगवान आदिनाथ की केसर पूजा, अष्ट गंध पूजा, अक्षत पूजा के कार्यक्रम किये गए. पर्युषण पर्व के तहत 8 दिनों तक जैन मंदिरों में नित्य पूजा अर्चना के साथ भगवान की आरती उतारी गई. वही शाम के समय भगवान की पूजा के बाद अनुष्ठान किये जाएंगे.
शहर के घाटी गंभीरा पार्श्वनाथ जैन मंदिर, महावीर स्वामी मंदिर फ़ौज का बड़ला, शांतिनाथ जैन मंदिर, आदिनाथ जैन मंदिर माणक चौक, नेमिनाथ जैन मंदिर, संभवनाथ जैन मंदिर में कई धार्मिक अनुष्ठान हुए. मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ शुरू हो गई. जो दिन भर रही और मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा.