राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्वेतांबर जैन समाज का पर्युषण पर्व आज से शुरू, पहला दिन महावीर जन्म कल्याणक के रूप के मनाया गया

जैन श्वेताम्बर समाज के आठ दिवसीय पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व सोमवार से शुरू हो गए. मंदिरों में भगवान की पूजा-अर्चना और अनुष्ठान किए गए. पहला दिन भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया.

Inauguration of Parvushan Parvaj festival of Jain Shwetambar Samaj in Dungarpur

By

Published : Aug 26, 2019, 1:04 PM IST

डूंगरपुर. पर्युषण महापर्व को लेकर सुबह से ही जैन मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया. पर्युषण महापर्व को आत्मशुद्धि का पर्व भी माना गया है. भगवान आदिनाथ की केसर पूजा, अष्ट गंध पूजा, अक्षत पूजा के कार्यक्रम किये गए. पर्युषण पर्व के तहत 8 दिनों तक जैन मंदिरों में नित्य पूजा अर्चना के साथ भगवान की आरती उतारी गई. वही शाम के समय भगवान की पूजा के बाद अनुष्ठान किये जाएंगे.

डूंगरपुर में जैन श्वेताम्बर समाज के पर्वाधिराज पर्युषण पर्व का हुआ आगाज

शहर के घाटी गंभीरा पार्श्वनाथ जैन मंदिर, महावीर स्वामी मंदिर फ़ौज का बड़ला, शांतिनाथ जैन मंदिर, आदिनाथ जैन मंदिर माणक चौक, नेमिनाथ जैन मंदिर, संभवनाथ जैन मंदिर में कई धार्मिक अनुष्ठान हुए. मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ शुरू हो गई. जो दिन भर रही और मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा.

यह भी पढ़ें-बिजली बचाने के संदेश को लेकर एवीवीएनएल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने निकाली जागरूकता रैली

विशा पोरवाल जैन श्वेताम्बर समाज अध्यक्ष हेमेंद्र मेहता ने बताया की पर्युषण महापर्व के तहत आठ दिनों तक आराधना के कार्यक्रम होंगे. 5वें दिन भगवान का जनकल्याण मनाया जाएगा. वहीं आठवें दिन क्षमा पर्व के रूप में मनाया जाएगा. 9वें दिन पर्युषण के समापन पर शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details