राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर के विकास के लिए जो भी मांगें रखी गई हैं, उन्हें पूरी करवाने के लिये जी तोड़ मेहनत करूंगाः सुनील सिंघी - जैन सम्मान समारोह कार्यक्रम

डूंगरपुर में अखिल भारतीय श्रीजैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक युवक महासंघ डूंगरपुर की ओर से शुक्रवार को सम्मान समारोह और युवक महासंघ की जिला बैठक आयोजित की गई. बैठक में अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय सदस्य सुनील सिंघी शामिल हुए.

जैन सम्मान समारोह कार्यक्रम, DUNGARPUR NEWS

By

Published : Aug 24, 2019, 6:57 PM IST

डूंगरपुर. अखिल भारतीय श्रीजैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक युवक महासंघ डूंगरपुर की ओर से शुक्रवार को सम्मान समारोह और युवक महासंघ की जिला बैठक आयोजित की गई. बैठक में अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय सदस्य सुनील सिंघी शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान सभापति केके गुप्ता ने शहर के विकास को लेकर रूपरेखा पेश की.

श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक युवक महासंघ का सम्मान समारोह

श्रीसंभवनाथ जैन मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आयोग सदस्य सुनील सिंघी ने संबोधित करते हुए कहा कि डूंगरपुर शहर का जितना नाम सुना था उससे भी ज्यादा सुंदर और स्वच्छ है, वाकई यहां विकास के कई काम हुए है. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान नगर सभापति केके गुप्ता की ओर से शहर के विकास को लेकर रखी गई मांगों पर जवाब देते हुए कहा कि उदयपुर, डूंगरपुर से अहमदाबाद ब्रॉडगेज रेल लाइन के साथ ही डूंगरपुर-रतलाम रेल लाइन के विकास के काम के लिए रेलवे मंत्री पीयूष गोयल से खास मांग रखेंगे.

पढ़ें:यहां जाने क्या है कृष्ण के जन्म का सच्चा रहस्य...

उन्होंने कहा कि डूंगरपुर, बांसवाडा, स्वरूपगंज नेशनल हाइवे की मांग के लिए सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी बात की जाएगी और इनके लिए जो भी समस्या आ रही है उसका समाधान किया जाएगा. उन्होंने ट्राइबल एरिया की रक्षा और सुरक्षा को लेकर भी विशेष प्रयास करने की बात कही. उन्होंने कहा कि डूंगरपुर के विकास के लिए जो मांगे रखी है उसके लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे और पूरा करने का प्रयास भी होगा.

आयोग सदस्य ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए उनका पूरा फायदा उठाने की बात कही. कार्यक्रम के दौरान सभापति केके गुप्ता ने शहर के विकास को लेकर रूपरेखा पेश की. जैन समाज के पूरणमल दावड़ा, अम्बालाल सरैया सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details