राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रांसफार्मर चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के 2 आरोपी गिरफ्तार, 100 से ज्यादा वारदातें कबूली - ट्रांसफार्मर चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा

डूंगरपुर की सागवाड़ा पुलिस ने अंतरराज्यीय बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी करने वाली गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया (Interstate transformer theft gang arrested) है. इनके 9 सहयोगी अभी भी फरार हैं. आरोपियों ने गुजरात में भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है.

Interstate transformer theft gang arrested
बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी करने वाली गैंग का खुलासा

By

Published : Feb 28, 2022, 8:01 PM IST

डूंगरपुर. जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारदात में लिप्त 9 आरोपी अब भी फरार हैं. आरोपियों ने राजस्थान-गुजरात में 100 से ज्यादा बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी करने की वारदातें कबूल (Interstate transformer theft busted by Dungarpur Police) की हैं.

सागवाड़ा थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह सोलंकी ने बताया की क्षेत्र में बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही थीं. बिजली निगम की ओर से सागवाड़ा समेत ओबरी, दोवड़ा, वरदा, आसपुर, साबला, सदर व जिलेभर में ट्रांसफार्मर चोरी के केस दर्ज करवाए. इसी दौरान पुलिस को कई सुराग मिले. इस पर डीएसटी के साथ सागवाड़ा पुलिस ने दोवड़ा थाना क्षेत्र के श्रवण कनिपा और बलवंत कनिपा को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपियों ने अपने 9 अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी करना कबूल कर लिया.

पढ़ें:अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार: Bundi Police ने 12 घंटे में किया वारदातों का खुलासा

आरोपियों ने डूंगरपुर से 26 से ज्यादा ट्रांसफार्मर चोरी करना कबूल किया है. गुजरात में भी ट्रांसफार्मर चोरी करने की बात कबूल की है. आरोपी दोनों राज्यों में 100 से ज्यादा ट्रांसफार्मर चोरी कर चुके हैं. वे ट्रांसफार्मर के तांबे के तार निकाल बेचते और बदले में मिले पैसों से मौज-मस्ती करते थे. पुलिस पकड़े गए आरोपियों के अन्य 9 साथियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details