डूंगरपुर.अंतरराष्ट्रीय नर्सेज डे पर बुधवार को जिलेभर के अस्पतालों में नर्सिंग दिवस मनाया गया. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना मरीजों के बीच नर्सिंग दिवस मनाते हुए उनकी सेवा करने का संकल्प दोहराया. इस अवसर पर नर्सेज को फूल देकर उनके सेवा कार्यों की सराहना की गई.
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नर्सेज डे मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में नर्सेज डे पर आयोजित कार्यक्रम में नर्सेज की जन्मदात्री फ्लोरेंस नाईटएंगल को याद करते हुए उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किए गए. इस अवसर डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि नर्सेज के सेवाएं सबसे सराहनीय है. कोरोना माहामारी के बाद से डॉक्टर के साथ ही खुद अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा करने का काम कर रहे हैं. कोरोना मरीजों के इलाज के साथ ही उनके दुःख-दर्द कम करने और उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ करने में नर्सेज जुटे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में डॉक्टर और नर्सेज ही सबसे बड़े कोरोना योद्धा हैं जो दिन और रात लोगों के इलाज में लगे हुए हैं. घोघरा ने कहा कि सरकार कोरोना मरीजों को राहत पंहुचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसके बाद भी जिस तरह की आवश्यकता होगी उसे भी पूरा किया जाएगा. कार्यक्रम ने विधायक ने सभी नर्सिंग कर्मियों को फूल देकर उन्हें नर्सिंग दिवस की शुभकामनाएं दी गई.
पढ़ें-Intrnational Nurse Day : झालावाड़ में 10 महीने से नर्सेज को नहीं मिल पाया वेतन, ऐसे कैसे होगी कोरोना से जंग
नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बंशीलाल कटारा और महामंत्री पुष्पेन्द्र सिंह ने स्वागत किया. कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर, पीएमओ डॉ. भगवतीलाल भट्ट, डॉ. सीपी रावत सहित कई डॉक्टर और नर्सिंग कर्मी मौजद थे.