राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: 2 साल से फरार अंतरराज्यीय चेन स्नैचर गुजरात से गिरफ्तार, 40 से ज्यादा वारदातों को दे चुका है अंजाम - Dungarpur News

डूंगरपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय चेन स्नैचर प्रहलाद उर्फ भटला को गुजरात से गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रहलाद ने गुजरात और राजस्थान में 40 से ज्यादा चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने 16 वारदातों को कबूल किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से बरामदगी के प्रयास कर रही है.

अंतरराज्यीय चैन स्नेचर गिरफ्तार,  Interstate chain snatcher arrested
अंतरराज्यीय चैन स्नेचर गिरफ्तार

By

Published : Dec 19, 2019, 6:52 PM IST

डूंगरपुर.जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने 2 साल से फरार चल रहे अंतरराज्यीय चेन स्नैचर प्रहलाद उर्फ भटला को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने गुजरात और राजस्थान में 40 से ज्यादा चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

जिले में लगातार बढ़ रही चेन स्नैचिंग की वारदातों के बाद डूंगरपुर जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश पर चेन स्नैचरों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. कोतवाली सीआई चांदमल सिंगारिया के निर्देशन में अलग-अलग टीम चेन स्नैचिंग की वारदातों में लिप्त आरोपियों की तलाश में जुटी रही.

अंतरराज्यीय चेन स्नैचर गुजरात से गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की अंतरराज्यीय चेन स्नैचर अरवल्ली गुजरात निवासी प्रहलाद भटला खराड़ी गुजरात में घूम रहा है. जिस पर पुलिस की एक टीम रवाना हुई और आरोपी प्रहलाद उर्फ भटला को गुजरात के मोडासा से गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें- Jaipur Bomb Blast: सजा के बिंदुओं पर बहस पूरी, कल शाम 4 बजे आरोपियों को सुनाई जाएगी सजा

कोतवाली सीआई चांदमल सिंगारिया ने बताया कि आरोपी प्रहलाद उर्फ भटला अंतर्राज्यीय चेन स्नैचिंग गिरोह का सरगना है और उसके खिलाफ राजस्थान और गुजरात में 40 से ज्यादा चेन स्नैचिंग के प्रकरण दर्ज हैं. सिंगारिया ने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने 16 वारदातें कबूल कर ली है और पुलिस उससे बरामदगी के प्रयास कर रही है.

गुजरात के किस थाने में कितनी वारदातें दर्ज

आरोपी प्रहलाद उर्फ भटला के खिलाफ गुजरात के हिम्मतनगर में 4, मोडासा टाउन में 3, मोडासा ग्रामीण में 3, भीलूड़ा में 4, गंभोई में 2, ईडर में 2 चैन स्नेचिंग की वारदातें दर्ज है. आरोपी ने अपने साथी जगदीश निवासी हिम्मतपूर गुजरात, जयदेव उर्फ पिंटू निवासी शामलाजी गुजरात और राहुल निवासी विजयनगर गुजरात के साथ मिलकर इन वारदातों को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details