राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर : ITI में एडमिशन दिलाने के नाम पर 55 हजार की रिश्वत लेते संविदा अनुदेशक रंगे हाथों अरेस्ट

डूंगरपुर में एसीबी ने गुरुवार के दिन ट्रैप की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने आईटीआई में एडमिशन दिलाने के नाम पर रिश्वत मांग रहे संविदा अनुदेश को 55 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है.

डूंगरपुर आईटीआई जाकिर हुस्सैन, acb trap in dungarpur

By

Published : Aug 29, 2019, 5:36 PM IST

डूंगरपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो डूंगरपुर की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है. आईटीआई में एडमिशन दिलाने के नाम पर 55 हजार रुपये की रिश्वत लेते संविदा अनुदेशक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है, उसके पास से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली गई है.

डूंगरपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई

एसीबी डीएसपी गुलाबसिंह ने बताया कि छात्र कपिल लोहार निवासी न्यू कॉलोनी डूंगरपुर ने 28 अगस्त को एक शिकायत की थी जिसमें आईटीआई में एडमिशन करवाने के लिए संविदा अनुदेशक जाकिर हुसैन निवासी घाटी मोहल्ला डूंगरपुर की ओर से प्रति एडमिशन 55 हजार रुपये की मांग की जा रही है. कपिल सहित उसके चहेरे भाई के भी आईटीआई में इलेक्ट्रिशियन में एडमिशन के लिए 1 लाख 10 हजार रुपये मांगे.

पढ़ेंःछात्र संघ चुनाव 2019: सीकर के गर्ल्स कॉलेज में लाठीचार्ज, कलेक्टर ने दिए प्रशासनिक जांच के आदेश

इस पर एसीबी ने 28 अगस्त को ही मामले का सत्यापन करवाया, जिसमे रिश्वत मांगने की पुष्टि हो गई. गुरुवार को छात्र कपिल अपने एडमिशन के लिए 55 हजार रुपये लेकर आईटीआई पंहुचा ओर रिश्वत की राशि संविदा अनुदेशक जाकिर हुसैन को दे दी जो अनुदेशक ने अपने जेब मे रख ली. इधर, इशारा मिलते ही बाहर इंतजार कर रही एसीबी की टीम पंहुच गई और अनुदेशक जाकिर हुसैन को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया.

इसके बाद एसीबी ने आरोपी अनुदेशक के पेंट की जेब से रिश्वत के रूप में ली गई 55 हजार रुपये की राशि बरामद कर ली गई है. एसीबी ने उसके हाथ धुलवाने पर गुलाबी रंग भी निकल आया. वहीं एसीबी की टीम इस पूरे मामले में आईटीआई प्रशासन की मिलीभगत की संभावनाओं पर भी जांच कर रही है.

पढ़ेंः छात्रसंघ चुनाव 2019: सीकर के राजकीय महाविद्यालयों के ये हैं चुनाव परिणाम

आपको बता दे कि छात्र कपिल लोहार ने आईटीआई डूंगरपुर के इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में एडमिशन के लिए जून में ऑनलाइन आवेदन किया था लेकिन उसका चयन नहीं हुआ जिस पर उसने 3 दिन पहले ही आईटीआई में ऑफलाइन आवेदन किया था. उसी समय संविदा अनुदेशक से एडमिशन करवाने की बात हुई थी और फिर एडमिशन के नाम पर रिश्वत मांगी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details