डूंगरपुर. राजस्व विभाग के तहत विभागीय जानकारी और निष्पादन को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने सहित पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समय पर समाधान करने के निर्देश दिए गए.
पढ़ें-छबड़ा में उपद्रव: भाजपा ने गठित की 4 सदस्यीय टीम, गहलोत सरकार पर लगाया आरोप
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला और एडीएम कृष्णपाल सिंह चौहान की मौजूदगी में सोमवार को ईडीपी सभागार में बैठक आयोजित हुई. जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने आगामी महीने में प्रशासन गांवों के संग शिविरों को लेकर समस्त उपखण्ड अधिकारियों को ग्राम पंचायतवार प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि उपखण्ड स्तर पर कई गांवों की चारागाह भूमि पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर लिया है. उन्होंने चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
सुरेश कुमार ओला ने राजस्व दावों के निस्तारण कर आरसीएमएस पोर्टल पर संधारित कर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने वनाधिकार मामलों को जिला स्तरीय कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि रीको की भूमि का आवंटन कर देने के उपरान्त उसकी सुरक्षा का जिम्मा रीको विभाग का रहेगा और उस पर किसी प्रकार का अतिक्रमण होता है तो उसकी कार्यवाही रीको की ओर से की जाएगी.