राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: राजस्व विभाग की बैठक में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश

डूंगरपुर में सोमवार को जिला कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए.

Dungarpur District Collector Meeting,  Dungarpur District Collector
राजस्व विभाग की बैठक

By

Published : Apr 12, 2021, 8:38 PM IST

डूंगरपुर. राजस्व विभाग के तहत विभागीय जानकारी और निष्पादन को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने सहित पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समय पर समाधान करने के निर्देश दिए गए.

पढ़ें-छबड़ा में उपद्रव: भाजपा ने गठित की 4 सदस्यीय टीम, गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला और एडीएम कृष्णपाल सिंह चौहान की मौजूदगी में सोमवार को ईडीपी सभागार में बैठक आयोजित हुई. जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने आगामी महीने में प्रशासन गांवों के संग शिविरों को लेकर समस्त उपखण्ड अधिकारियों को ग्राम पंचायतवार प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि उपखण्ड स्तर पर कई गांवों की चारागाह भूमि पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर लिया है. उन्होंने चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

सुरेश कुमार ओला ने राजस्व दावों के निस्तारण कर आरसीएमएस पोर्टल पर संधारित कर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने वनाधिकार मामलों को जिला स्तरीय कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि रीको की भूमि का आवंटन कर देने के उपरान्त उसकी सुरक्षा का जिम्मा रीको विभाग का रहेगा और उस पर किसी प्रकार का अतिक्रमण होता है तो उसकी कार्यवाही रीको की ओर से की जाएगी.

गरीब परिवारों को दिया गया निशुल्क राशन वितरण

निशुल्क राशन वितरण

डूंगरपुर जिले में कौमी एकता के प्रतीक हजरत मस्तान बाबा की याद में समाजसेवी एमएमबी ग्रुप की ओर से 100 गरीब और जरूरतमंद परिवारों को एक महीने का निःशुल्क राशन वितरण किया गया. वहीं राशन पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे. अतिथियों ने एमएमबी ग्रुप के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अन्य संस्थाओं को भी एमएमबी ग्रुप से प्रेरणा लेते हुए गरीब और असहाय लोगो की मदद के लिए आगे आना चाहिए.

आसपुर में प्रशासन की कार्रवाई

आसपुर में प्रशासन की कार्रवाई

डूंगरपुर जिले की साबला पंचायत समिति और साबला पुलिस ने कस्बे के बाजारों में हो रही भीड़-भाड़ की समस्या को देखते हुए अवैध कब्जे खाली करवाए. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए अवैध ठेलों, दुकानों और तंबुओं को हटाकर सीमा रेखा बनाई गई. साथ ही इस दौरान प्रशासन ने यहां पर अतिक्रमण करने वाले पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details