राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: जनजातीय क्षेत्र में छात्राओं के गृह किराया और बकाया स्कॉलरशीप जल्द देने के निर्देश

डूंगरपुर में जनजाति विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने छात्राओं के गृह किराया और बकाया स्कॉलरशीप जल्द देने के निर्देश दिए.

Dungarpur news, Tribal Development Department
जनजातीय क्षेत्र में छात्राओं के गृह किराया और बकाया स्कॉलरशीप जल्द देने के निर्देश

By

Published : Apr 8, 2021, 5:37 PM IST

डूंगरपुर. जनजाति विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई. बैठक में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने राजकीय बालिका महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं का गृह किराए के आवेदन के बारे में जानकारी ली. इस पर व्याख्याता सरोज कुमार मीणा ने बताया कि आवेदन भरने का कार्य किया जा रहा है. जिला कलेक्टर ओला ने अधिक से अधिक आवेदन भरने के निर्देश दिए हैं.

बैठक में जिला कलेक्टर ओला ने शिक्षा विभाग के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रकाश शर्मा से पोर्टल पर स्कॉलरशीप को पूर्ण कराने के बारें जानकारी ली. इस पर एडीईओ शर्मा ने बताया कि समस्त ब्लॉकों में कम ही राशि बकाया है, जिसको अतिशीघ्र पूर्ण करवा लिया जाएगा. बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रमोद वर्मा को सुरपुर आवासीय छात्रावास में की-बोर्ड बंद पनघट योजना को तीन दिन में मरम्मत करवाकर शुरू करवाने के निर्देश दिए हैं. बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता हिन्दप्रकाश डामोर से छात्रावास में गेस्ट हाउस के लिए फर्नीचर के बारे में जानकारी ली.

यह भी पढ़ें-राजसमंद में केमिकल से भरा टैंकर पलटा, बनास नदी में भी गया रसायन

अधिशाषी अभियंता डामोर ने बताया कि अतिशीघ्र फर्नीचर का कार्य करवा दिया जाएगा. इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजोरिया ने एक महीने में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया ने जल संसाधन के तहत निर्मित मार्केटिंग बोर्ड के सहायक अभियंता बद्रीप्रसाद से ग्राम पंचायत आसेला के मजोरा में एनिकट निर्माण कार्य के बारे मे जानकारी लेते हुए एनीकट निर्माण कार्य के अतिशीघ्र टेन्डर करवाकर कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए हैं. बैठक में टीएडी विभाग के एडीईओ रणछोडलाल डामोर, कनिष्ठ अभियंता पिन्टू कुमार शर्मा, समसा के कनिष्ठ अभियंता नरेश जैन एवं लेखाकार रजनीश चौबीसा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details