डूंगरपुर. जनजाति विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई. बैठक में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने राजकीय बालिका महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं का गृह किराए के आवेदन के बारे में जानकारी ली. इस पर व्याख्याता सरोज कुमार मीणा ने बताया कि आवेदन भरने का कार्य किया जा रहा है. जिला कलेक्टर ओला ने अधिक से अधिक आवेदन भरने के निर्देश दिए हैं.
बैठक में जिला कलेक्टर ओला ने शिक्षा विभाग के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रकाश शर्मा से पोर्टल पर स्कॉलरशीप को पूर्ण कराने के बारें जानकारी ली. इस पर एडीईओ शर्मा ने बताया कि समस्त ब्लॉकों में कम ही राशि बकाया है, जिसको अतिशीघ्र पूर्ण करवा लिया जाएगा. बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रमोद वर्मा को सुरपुर आवासीय छात्रावास में की-बोर्ड बंद पनघट योजना को तीन दिन में मरम्मत करवाकर शुरू करवाने के निर्देश दिए हैं. बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता हिन्दप्रकाश डामोर से छात्रावास में गेस्ट हाउस के लिए फर्नीचर के बारे में जानकारी ली.