डूंगरपुर. भारतीय यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर और राजस्थान की सहप्रभारी इशिता शेडा एक दिवसीय दौरे पर डूंगरपुर पहुंची उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में युथ कांग्रेस की बैठक पर विधानसभा ओर लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली हार पर मंथन किया.साथ ही आगामी पंचायतीराज और नगर निकाय चुनावों में जीत के लिए रणनीति भी तैयार की.
युथ कांग्रेस एक होकर पंचायतीराज में भाजपा को धूल चटाने को तैयार : इशिता शेड़ा - डुंगरपुर
यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर और राजस्थान की सहप्रभारी इशिता शेडा एक दिवसीय दौरे पर पहुंच युवाओ को संबोधित कर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार का मंथन कर एकजुट होकर कार्य करने को कहा.और युवाओ के साथ मिलकर जीत की रणनीति भी तैयार की.
इशिता ने कांग्रेस कार्यालय में यूथ की बैठक लेते हुए कांग्रेस की ओर से जिलेभर में चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी ली. इशिता ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि डूंगरपुर जिले में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सफलता हाथ नही लगी ओर लोकसभा चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा।
यूथ को एकजुट होकर कार्य करने को कहा ताकि राज्य सरकार की ओर से युवाओं को लेकर जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही है उन्हें लोंगो तक पहुचाया जा सके और अधिक से अधिक यूथ को जोड़ा जाए. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर राजस्थान व मध्यप्रदेश में हालात बिगाड़ने के आरोप लगाए. बैठक में यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष रिजवान कुरैशी, सुंदरलाल ताबियाड़, गौरव कंसारा, नरेश कंसारा, विजय यादव, अभिलाष बागड़िया सहित कई लोग मौजूद थे।