आसपुर (डूंगरपुर). उदयपुर संभाग का दूसरा और जिले का सबसे बड़ा बांध सोम कमला बांध में लगातार बरसात के चलते पानी की आवक जारी है. बांध की कुल भराव क्षमता 213.5 मीटर है. रविवार को बांध लबालब भर गया.
बांध के लबालब भर जाने पर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया. रविवार को दोपहर विभाग के अधीक्षण अभियंता कमला शंकर कलासुआ और अधिशासी अभियंता चंद्र प्रकाश मेघवाल ने पूजा अर्चना के बाद बांध के गेट 2 और 12 नंबर के दो गेट 10-10 सेंटीमीटर खोल दिए.
सोम कमला आंबा बांध उफान पर पढ़ें-बूंदी के बरधा बांध पर पिकनिक मनाने पर प्रशासन की रोक, पुलिस तैनात
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी प्रवीण कुमार मीणा, तहसीलदार गौतम लाल कुम्हार, विभाग के सहायक अभियंता हंसराज, कनिष्ठ अभियंता निश्चय सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. बांध में पानी की आवक अभी भी जारी है और सिंचाई विभाग के अधिकारी हालत पर पूरी नजर रखे हुए हैं.
पढ़ें-डूंगरपुर: बारिश ने खोली सागवाड़ा नगर पालिका की पोल, इधर बेणेश्वर धाम बना टापू
जवाई बांध का गेज हुआ 22.25 फीट...
पाली जिले के सबसे बड़े पेयजल स्त्रोत जवाई बांध से पाली जिले के लिए अब खुशखबरी आनी शुरू हो गई है. जवाई कमांड क्षेत्र में शुरू हुई मानसूनी बारिश के चलते अब जवाई बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है. शनिवार रात को हुई बारिश के चलते जवाई बांध में अच्छे स्तर पर पानी की आवक हुई है.