राजस्थान

rajasthan

डूंगरपुर का सबसे बड़ा बांध सोम कमला आंबा उफान पर, 2 गेट खोले

By

Published : Aug 23, 2020, 6:05 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 9:23 PM IST

डूंगरपुर जिले में गत 2 दिनों से हो रही अच्छी वर्षा के चलते जिले का सबसे बड़े बांध सोम कमला इन दिनों उफान पर है. रविवार को उसके 2 गेट खोल दिए गए. इधर पानी की आवक के बढ़ने के साथ ही बेणेश्वर धाम एक बार फिर टापू में तब्दील हो गया.

Dungarpur News, etv bharat hindi news
सोम कमला आंबा बांध उफान पर

आसपुर (डूंगरपुर). उदयपुर संभाग का दूसरा और जिले का सबसे बड़ा बांध सोम कमला बांध में लगातार बरसात के चलते पानी की आवक जारी है. बांध की कुल भराव क्षमता 213.5 मीटर है. रविवार को बांध लबालब भर गया.

बांध के लबालब भर जाने पर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया. रविवार को दोपहर विभाग के अधीक्षण अभियंता कमला शंकर कलासुआ और अधिशासी अभियंता चंद्र प्रकाश मेघवाल ने पूजा अर्चना के बाद बांध के गेट 2 और 12 नंबर के दो गेट 10-10 सेंटीमीटर खोल दिए.

सोम कमला आंबा बांध उफान पर

पढ़ें-बूंदी के बरधा बांध पर पिकनिक मनाने पर प्रशासन की रोक, पुलिस तैनात

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी प्रवीण कुमार मीणा, तहसीलदार गौतम लाल कुम्हार, विभाग के सहायक अभियंता हंसराज, कनिष्ठ अभियंता निश्चय सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. बांध में पानी की आवक अभी भी जारी है और सिंचाई विभाग के अधिकारी हालत पर पूरी नजर रखे हुए हैं.

पढ़ें-डूंगरपुर: बारिश ने खोली सागवाड़ा नगर पालिका की पोल, इधर बेणेश्वर धाम बना टापू

जवाई बांध का गेज हुआ 22.25 फीट...

पाली जिले के सबसे बड़े पेयजल स्त्रोत जवाई बांध से पाली जिले के लिए अब खुशखबरी आनी शुरू हो गई है. जवाई कमांड क्षेत्र में शुरू हुई मानसूनी बारिश के चलते अब जवाई बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है. शनिवार रात को हुई बारिश के चलते जवाई बांध में अच्छे स्तर पर पानी की आवक हुई है.

Last Updated : Aug 23, 2020, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details