राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोमकला आम्बा बांध में पानी की आवक, 2 गेट खोले गए

डूंगरपुर के आसपुर में लगातार बरसात का क्रम जारी रहने से जिले का पहला और उदयपुर संभाग का दूसरा सबसे बड़ा सोमकमला आम्बा बांध शुक्रवार को छलक गया. जिसके कारण बांध के 2 गेट 10-10 सेंटीमीटर खोल दिए गए है.

छलक उठा सोमकमला आम्बा बांध

By

Published : Aug 17, 2019, 9:50 AM IST

आसपुर (डूंगरपुर). बारिश के लगातार होने की वजह से जिले का पहला और उदयपुर संभाग का दूसरा सबसे बड़ा सोमकमला आम्बा बांध शुक्रवार को छलक गया. बांध में लगातार पानी की आवक जारी है. बांध की कुल भराव क्षमता 213.5 है. इससे अधिक पानी होने पर शाम साढ़े चार बजे 1 और 13 नम्बर के दो गेट 10-10 सेंटीमीटर खोल दिए है.

छलक उठा सोमकमला आम्बा बांध

यह भी पढ़ें- दिल्ली एक्सप्रेस हाइवे पर टैंकर बाईपास पुलिया से गिरा, चालक की मौत

गेट खोलने से पूर्व अधिशाषी अभियंता रामधर मीणा, कनिष्ठ अभियंता विकिलेश ने पूजा अर्चना के बाद गेट खोले गए. बांध भरने की सूचना पर बांध पर आसपुर उपखंड अधिकारी भागीरथ साख, तहसीलदार गौतमलाल कुम्हार, थानाधिकारी रिजवान खान, सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता रामधर मीणा, यशवंत, प्रवीण कोठारी आदि मौके पर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details