डूंगरपुर.नगर परिषद डूंगरपुर की ओर से मंगलवार रात से दस दिवसीय दीपावली मेले का आगाज किया गया. दिपावली तक चलने वाले इस मेले में कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें ऑर्केस्ट्रा नाइट, राष्ट्रीय कवि सम्मेलन और लाफ्टर शो के साथ दर्शक मेले का लुत्फ उठा सकेंगे.
डूंगरपुर में दीपावली मेले का आतिशी आगाज मेले का जिला न्यायाधीश महेंद्र सिंह सिसोदिया, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, सभापति केके गुप्ता सहित कई अतिथियों ने रिबन काटकर उद्घाटन किया गया. इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गणपति पूजन और दीप प्रज्वलित किया साथ ही जमकर आतिशी नजारों ने मौजूद लोगों को खूब रोमांचित किया. कार्यक्रम के दौरान उपसभापति फखरूद्दीन बोहरा, असरार अहमद सहित नगर परिषद से पार्षद और कई अतिथि भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, अहमदाबाद-दिल्ली सरायरोहिल्ला के बीच चलेगी एसी सुपरफास्ट ट्रेन
बता दें कि मेला स्थल पर अभी से कई दुकानें सज चुकी है, जहां घरेलू सामग्री से लेकर बच्चों के खिलौने और खाने-पीने की सामग्री की दुकानें लग चुकी हैं. दीपावली मेले के तहत 16 अक्टूबर को आर्केस्ट्रा म्यूजिकल नाईट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुम्बई के मोना भट्ट और उनका ग्रुप प्रस्तुती देगा. इसके बाद 21 अक्टूबर को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें राष्ट्रीय कवि कुमार विश्वास के साथ ही कई बड़े कवि अपनी कविताएं पेश करेंगे. वहीं कार्यक्रम के तहत 25 अक्टूबर को लाफ्टर शो का आयोजन होगा, जिसमें लाफ्टर कलाकार एहसान कुरैशी और राजा रेम्बो प्रस्तुति देंगे.