राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कोरोना जागरूकता अभियान 7 जुलाई तक रहेगा जारी - डिजिटल प्लेटफार्म

डूंगरपुर में जिला प्रशासन ने कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. बता दें कि जन जागरूकता अभियान को गहलोत सरकार ने 7 जुलाई तक बढ़ा दिया है. जिससे की लोगों को कोरोना के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सके.

डूंगरपुर न्यूज,  राजस्थान न्यूज,  rajasthan news, dungarpur news
जिला प्रशासन की ओर से कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का उद्घाटन

By

Published : Jul 1, 2020, 5:40 PM IST

डूंगरपुर.प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. तो वहीं सरकार से लेकर प्रशासन तक जागरूकता अभियान में जुटा हुआ है. वहीं गहलोत सरकार ने जागरूकता अभियान को 7 जुलाई तक बढ़ा दिया है. इसी को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता प्रदर्शनी का उदघाट्न किया गया. जहां लोग कोरोना से बचाव के नियमों की पालना करते हुए इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकेंगे. वहीं डूंगरपुर जिला कलेक्टर कानाराम और जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने शहर के लक्ष्मण मैदान में स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉल में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.

जिला प्रशासन की ओर से कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का उद्घाटन

इसके बाद अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. प्रदर्शनी में कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता का संदेश देने को लेकर बैनर लगे हैं, तो वहीं अनलॉक-2 में क्या करना है और क्या नहीं इसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा प्रदर्शनी में कोरोना काल के दौरान अब तक किस तरह के जागरूकता को लेकर प्रयास किये गए हैं, और इसके बैनर कितने लगाए गए हैं यह भी जानकारी दी जाएगी.

पढ़ें:डूंगरपुर में अनलॉक 2.0 की एडवाइजरी जारी, DM-SP ने की लोगों से पालना की आपील

वहीं इस प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को पहले सैनिटाइजर से हाथ धुलवाएं जाएंगे उसके बाद मास्क भी वितरित किए जाएंगे. जिला कलेक्टर कानाराम ने कहा कि जागरूकता को लेकर अब 7 जुलाई तक अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत स्थानीय भाषा में ऑडियो-वीडियो के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया जाएगा.

इसमें डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग किया जाएगा, जिससे कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करें. इसके अलावा समय-समय पर हाथ धोने को लेकर भी जागरूक किया जाएगा. वहीं कलेक्टर ने कहा कि इससे पहले जिलेभर के गांवों में रथ यात्रा निकाली जा रही है, जिसके माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस अवसर पर एडीएम कृष्णपाल सिंह, सीईओ दीपेंद्र सिंह, उपसभापति फखरुद्दीन बोहरा उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details