डूंगरपुर.प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. तो वहीं सरकार से लेकर प्रशासन तक जागरूकता अभियान में जुटा हुआ है. वहीं गहलोत सरकार ने जागरूकता अभियान को 7 जुलाई तक बढ़ा दिया है. इसी को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता प्रदर्शनी का उदघाट्न किया गया. जहां लोग कोरोना से बचाव के नियमों की पालना करते हुए इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकेंगे. वहीं डूंगरपुर जिला कलेक्टर कानाराम और जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने शहर के लक्ष्मण मैदान में स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉल में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.
इसके बाद अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. प्रदर्शनी में कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता का संदेश देने को लेकर बैनर लगे हैं, तो वहीं अनलॉक-2 में क्या करना है और क्या नहीं इसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा प्रदर्शनी में कोरोना काल के दौरान अब तक किस तरह के जागरूकता को लेकर प्रयास किये गए हैं, और इसके बैनर कितने लगाए गए हैं यह भी जानकारी दी जाएगी.