राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में बेबी गेम जोन का उद्घाटन...जबरदस्त उत्साहित नजर आए बच्चें - राजस्थान

डूंगरपुर में नगरपरिषद की ओर से सोमवार शाम को नन्हें बच्चों के मनोरंजन के लिए बेबी जोन गेम का उद्घाट्न किया गया. जिसके चलते पहले ही दिन बच्चों में गेम जोन को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आया.

डूंगरपुर में बेबी जोन गेम का उद्घाटन

By

Published : Jun 17, 2019, 10:51 PM IST

डूंगरपुर. शहर के नई सब्जी मंडी परिसर में सोमवार को बेबी गेम जोन का उद्घाटन किया गया. जिसको लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला. नगरपरिषद की ओर से 1 करोड़ रुपये की लागत से बेबी जॉन गेम तैयार किया गया है. जिसमे बच्चों के मनोरंजन के लिए बड़े शहरों की तर्ज पर कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक और अन्य गेम लगाए गए है.

सोमवार शाम के समय नगर सभापति केके गुप्ता के साथ ही शहर की बेटियां लाक्षी दर्जी, मुद्रा मेहता, सिद्धि अग्रवाल, नियति सोमपुरा के हाथों गेम जॉन का अनावरण किया. इसके बाद आचार्य की ओर से वैदिक मंत्रोच्चार से बेटियों ने पूजन किया. फिर रिबन काटकर उद्घाट्न किया. वहीं गेम जोन का उद्घाटन होते ही बच्चों का उत्साह नजर आया. पहले ही दिन शहर के बड़ी संख्या में बच्चे और उनके परिजन पंहुचे.

डूंगरपुर में बेबी जोन गेम का उद्घाटन

गेम जॉन में उपलब्ध गेम ओर सुविधाओं को देखकर वे भी उत्साहित दिखे. सभापति केके गुप्ता ने कहा कि शहर में बच्चों के खेल और मनोरंजन के लिए एक बड़े प्लेटफार्म को कमी थी. जिसे बेबी जोन गेम पूरा करेगा. गुप्ता ने कहा कि यहां नन्हे बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास का पूरा ध्यान रखा गया है ओर उसी के अनुसार गेम स्थापित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details