डूंगरपुर.शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर भेड़माता मंदिर सागवाड़ा रोड़ पर डोजा पंचायत से गुजर रही मोरन नदी के तलहटी में स्थित है. माता का पुराना मंदिर ऊंची पहाड़ी पर है. लेकिन श्रद्धालु अब तलहटी में ही माता की पूजा-अर्चना करते हैं. माता को भेड़माता इसलिए भी कहा जाता है, क्योंकि माता हमेशा ही संकट के समय रक्षा करती हैं और माता के दरबार में आकर जो भी श्रद्धालु अपनी मन्नते मांगता है, उसे माता जरूर पूरा करती है.
एक ऐसा मंदिर जहां बलि के बाद जिंदा हो जाते थे इंसान...ऐसी मान्यता है संवाददाता जब इस सच्चाई को जानने भेड़माता मंदिर पंहुचे, जहां मंदिर के अध्यक्ष विजयपाल रोत के साथ ही महामंत्री राजमल रोत, पुजारी देवजी भगत और मेघजी भगत के साथ मुलाकात हुई. संवाददाता ने जब वहां मौजूद लोगों से मंदिर के इतिहास और परंपराओं के बारे में जाना तो कई रौचक और चमत्कारिक बाते सामने आईं, जो हजारों श्रद्धालुओं की आगाध आस्था को आज भी प्रगाढ़ बनाए हुए है.
मंदिर के महामंत्री राजमल रोत बताते हैं कि भेड़माता मंदिर का इतिहास राजा-महाराजाओं के शासनकाल के समय का हजारों साल पुराना है. भेड़माता आदिवासी समाज के रोत गोत्र की कुलदेवी है और यहां हर धर्म, समुदाय के लोग माता के प्रति सच्ची आस्था रखते हैं.
भेड़माता मंदिर से जुड़ी कहानी...
महामंत्री राजमल रोत, डोजा सरपंच गटूलाल रोत, पुजारी देवजी भगत बताते हैं कि राजा-महाराजाओं के समय मे मेवाड़ राजघराने के थान सिंह ओर मान सिंह दोनों भाई बांसवाड़ा जा रहे थे. उस समय वे बुरीदरा में रामा के घर ठहरे, जहां उनके भोजन का इंतजाम भी किया गया. उनके साथ माता आशापुरा भी थी. भोजन के समय थान सिंह ने मदिरा पान कर लिया तो माता आशापुरा क्रोधित हो गई और कहा अब वे बांसवाड़ा नहीं जा सकते और उन्हें विजय भी नहीं मिलेगी. इसलिए उन्हें मेवाड़ वापस जाना पड़ेगा. तब थान सिंह ने माता से अरज (प्रार्थना) की तो माता ने उन्हें हरण माता (कष्टों को हरने वाली) के रूप में साथ रहने का आशीर्वाद दिया.
राजमल रोत ने बताया कि माता के कहे अनुसार थान सिंह मोरन नदी के पास पहाड़ी पर आकर ठहराव किया. इस दौरान थान सिंह के 3 पुत्र हुए और माता ने उनके बड़े बेटे लेम सिंह की बलि देने के लिए कहा. उस समय से बेटों की बलि दी जाने लगी, लेकिन बाद में यहां बेटों की जगह बेटे की तरह ही माने जाने वाले दामाद की बलि दी जाने लगी और फिर समय के साथ परंपराएं बदली और अब जानवरों की बलि दी जा रही है.
पढ़ें:यहां बच्चे स्कूल पहुंचने के लिए पार कर रहे हैं 'मौत का दरिया'...डर के साये में जी रहे गांव के लोग
यहां बीज पर भरता है 3 दिनों तक मेला, मंदिर के जीर्णोद्धार का काम भी जारी...
ग्राम पंचायत डोजा के सरपंच गटूलाल रोत बताते हैं कि भेड़माता आदिवासी समुदाय में रोत गोत्र की कुलदेवी हैं. इसलिए यहां कई लोग दर्शनों के लिए आते हैं. हर साल मंदिर में मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की बीज के उपलक्ष्य में मेला लगता है. 3 दिनों तक चलने वाले मेले में डूंगरपुर, बांसवाड़ा सहित राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के कोने-कोने से देवी के श्रद्धालु आते हैं और यहां की परंपराओं के अनुसार माता की सच्चे मन से प्रार्थना करते हैं. सरपंच बताते हैं कि माता यहां आने वाले हर श्रद्धालु की मनोकामना को पूरा करती है. सरपंच ने यह भी बताया कि इन दिनों मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है, जिसमें कई बेहतर कार्य किये जा रहे हैं.