डूंगरपुर.जिले में लगे हुए एटीएम मशीनों में कैश लोड करने का काम करने वाली सीएमएस कंपनी के कार्मिक की ओर से 20 लाख रुपये की राशि गबन करने का मामला सामने आया है. बैंक की ओर से कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ATM में कैश जमा करवाने वाली कंपनी का स्टॉफ 20 लाख रुपये लेकर फरार - rajasthan
डूंगरपुर में लगे हुए एटीएम मशीनों में कैश लोड करने का काम करने वाली सीएमएस कंपनी के कार्मिक की ओर से 20 लाख रुपये की राशि गबन करने का मामला सामने आया है.
सीएमएस इन्फो सिस्टम कंपनी उदयपुर के लोडर राजेंद्र पटेल ने आरोपी कार्मिक के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है. कोतवाली सीआई चांदमल सिंगारिया ने बताया कि देव सोमनाथ निवासी त्रिलोक सीएमएस इन्फो सिस्टम कंपनी का कार्मिक है. जो विभिन्न बैंकों के एटीएम में कैश लोड करने का काम करता है.
बीती 27 फरवरी को कंपनी ने 20 लाख रुपये का कैश शहर के विभिन्न एटीएम में लोड करने के लिए त्रिलोक को दिया था. लेकिन त्रिलोक ने उस कैश को एटीएम में लोड नहीं करवाया और 20 लाख राशि का गबन कर लिया.
इधर कंपनी को मामले की जानकारी मिलने पर सीएमएस इन्फो सिस्टम कंपनी उदयपुर के केश लोडर राजेंद्र पटेल ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में गबन का मामला दर्ज करवाया है. इधर, मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने आरोपी त्रिलोक को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.