डूंगरपुर. जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के विकासनगर गांव में रविवार रात चोरों ने आस्था के केंद्र को अपना निशाना बनाया. चोर गांव के राममंदिर की 3 दानपेटियां तोड़कर हजारों की नगदी चुरा ले गए.
डूंगरपुर में राम मंदिर से 3 दानपेटियां चोरी रामसागड़ा थाना पुलिस के अनुसार चोरों ने रविवार रात के समय विकासनगर गांव के श्रीराम मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सोमवार सुबह मंदिर का पुजारी मंदिर पहुंचा, तो ताले टूटे देखकर उसके होश उड़ गए. इसके बाद मंदिर में चोरी की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और कई लोग पहुंच गए.
वहीं घटना को लेकर पुजारी ने इसकी सूचना रामसागड़ा थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पंहुचकर वारदात के बारे में जानकारी ली. पुजारी ने बताया की चोरों ने मंदिर की तीन दान पेटियों के ताले तोड़कर चोरी की है. दान पेटियों में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की ओर से डाली गई दान राशि चोरी कर ले गए.
पढ़ें-Rajasthan Lockdown : श्रमिकों का पलायन रोकने और उद्योगों के संचालन के लिए जारी हुई गाइड लाइन, यह है खास बातें
इधर घटना को लेकर गांव के लोगों में आक्रोश जताया है और चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग रखी है. वहीं मामले में पुलिस ने चोरी का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में जल्द खुलासा करने का भरोसा दिलाया है.