डूंगरपुर.कोतवाली थाना क्षेत्र में 15 साल की एक किशोरी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
डूंगरपुर : मवेशी चराने गई किशोरी ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या - Dungarpur Kotwali Police Station
कोतवाली थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. किशोरी मवेशी चराने गई थी, इसी दौरान उसने झाड़ियों के बीच एक पेड़ से लटककर घटना को अंजाम दिया.
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित महरावल स्कूल के बगीचे में हुई है. लोगों के मुताबिक आत्महत्या करने वाली किशोरी सोमवार शाम को मवेशी चराने गई थी. इसी दौरान उसने झाड़ी में एक पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक चांदनी पुत्री छबिलाल ननोमा निवासी फतेहगढ़ी के नीचे मवेशी चराने के लिए गई थी. इसके बाद उसने एक पेड़ से अपनी ही चुनरी से फांसी का फंदा बनाया और पेड़ में बांधकर उसी से लटक गई.
सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पंहुची. शव को पेड़ से नीचे उतारा और फिर खाट पर रखकर शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया. जहां परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. उसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.