डूंगरपुर.वागड़ बस एसोसिएशन के बैनर तले जिले के निजी बस संचालक बुधवार को एकत्रित हुए. इसके बाद कलेक्ट्रेट पंहुचकर बस संचालकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया.
एसोसिएशन के वल्लभराम पाटीदार ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से इस बार पेश किए गए बजट में निजी बस संचालन पर टैक्स में बढ़ोतरी कर दी गई है. इससे 10 से 12 हजार रुपए का टैक्स चुकाना पड़ेगा. उससे बस संचालकों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा. इसके अलावा डीजल भी 73 रुपए प्रति लीटर के भाव है. फिटनेस, बीमा, ड्राइविंग लाइंसेंस की दरों में भी बढ़ोतरी की गई है, जिसका विरोध करते हुए सरकार से टैक्स और बढ़ाई दरों को वापस लेने की मांग रखी है. बस एसोसिएशन ने राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.