डूंगरपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को पुलिस-प्रशासन और मेडिकल कॉलेज के तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. जिसमें जिले के आला अधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों, पुलिस के जवान और कॉलेज विधार्थियों ने रक्तदान किया.
श्रीभोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय डूंगरपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में सुबह से ही उत्साह नजर आया. जिला कलेक्टर आलोक रंजन, एसपी जय यादव ने रक्तदान करते हुए शिविर की शुरुआत की तो इससे प्रेरित होकर कई अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस अधिकारी और जवान के साथ ही कॉलेज विद्यार्थियों ने भी रक्तदान किया. शिविर में पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शंकर यादव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.