डूंगरपुर.दोवड़ा थाना क्षेत्र में एक 10 साल की बच्ची बकरी चराने गई थी. अचानक वह तालाब में उतरी और उसका पैर फिसल गया. ऐसे में कुछ दूर पर बैठी उसकी दादी जब तक वहां आती. तब तक वह तालाब में अंदर की तरफ खिसकने लगी. वहीं तालाब में डूबने से बच्ची की मौत हो गई. घटना दोवड़ा थाना क्षेत्र के फलोज गांव के भागेला फला की है. पुलिस के मुताबिक टीना पुत्री मानू ननोमा मीणा अपनी दादी के साथ बकरी चराने गई थी.
डूंगरपुर: बकरी चराने गई बच्ची की तालाब में डूबने से मौत
डूंगरपुर में 10 साल की बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना दोवड़ा थाना क्षेत्र के फलोज गांव के भागेला फला की है.
इसी दौरान वह फलोज तालाब में उतर गई और गहराई में जाने से डूबने लगी. यह देख आसपास के दूसरे बच्चे चिल्लाए. वहीं कुछ दूर बैठी उसकी दादी जब तक दौड़कर आती. इससे पहले ही वह तालाब में डूब गई. तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई. इसके बाद गांव के लोग दौड़कर पंहुचे और डूबी हुई बच्ची को बाहर निकाला. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची. घटना की जानकारी लेते हुए मौके पर ही पंचनामा बनाया. इसके बाद शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया. जहां पिता की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और इसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.