राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दूसरी पत्नी के घर सो रहे पति की मौत, पहली वाली ने जताया हत्या का शक - murder

बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के चंद्रवासा में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वह अपनी दूसरी पत्नी के घर सो रहा था और मृत हालात में मिला. जबकि पहली पत्नी और उसके बेटों ने हत्या का शक जताते हुए जांच की मांग की है.

death of a young, death of a young man sleeping in house, in dungarpur news

By

Published : Jul 31, 2019, 4:12 PM IST

डूंगरपुर.बिछीवाड़ा थानाधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया कि जीवा मीणा निवासी चंद्रवासा के दो पत्नियां हैं. वह बारी-बारी से अपनी पत्नियों के साथ रहता था. मंगलवार रात को खाना खाने के बाद वह दूसरी पत्नी के घर गया था और वहीं सो गया.

रात को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई. इस पर गांव में मातम छा गया और लोग एकत्रित हो गए. वहीं घटना को लेकर पहली पत्नी और उसके बेटों ने संदेह जताया है. सूचना पर बिछीवाड़ा पुलिस मौके पर पंहुची. शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया.

घर में सो रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

यह भी पढ़ेंः एक ही घर में तीन बदमाशों ने तीसरी बार की लूटपाट, CCTV में कैद हुई वारदात

पहली पत्नी ने पति जीवा की हत्या का शक जताया, जिस पर पुलिस ने मामले में निष्पक्ष जांचकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details