डूंगरपुर.बिछीवाड़ा थानाधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया कि जीवा मीणा निवासी चंद्रवासा के दो पत्नियां हैं. वह बारी-बारी से अपनी पत्नियों के साथ रहता था. मंगलवार रात को खाना खाने के बाद वह दूसरी पत्नी के घर गया था और वहीं सो गया.
रात को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई. इस पर गांव में मातम छा गया और लोग एकत्रित हो गए. वहीं घटना को लेकर पहली पत्नी और उसके बेटों ने संदेह जताया है. सूचना पर बिछीवाड़ा पुलिस मौके पर पंहुची. शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया.